19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेणुगढ़ को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का काम जारी

टेढ़ागाछ : टेढ़ागाछ प्रखंड स्थित डाकपोखर पंचायत के बेणुगढ़ के ऐतिहासिक टीले का लगातार डीएम हिमांशु शर्मा जायजा ले रहे हैं.मंगलवार को जिला पदाधिकारी हिमांशु शर्मा, एडीएम व एसपी कुमार आशीष एवं डीडीसी यशपाल मीणा, डीआरडीए मंजूर आलम ने बेणुगढ़ पहुंचकर बेणुगढ़ टीले पर स्थित राजा बेणु महाराज मंदिर परिसर स्थित तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य […]

टेढ़ागाछ : टेढ़ागाछ प्रखंड स्थित डाकपोखर पंचायत के बेणुगढ़ के ऐतिहासिक टीले का लगातार डीएम हिमांशु शर्मा जायजा ले रहे हैं.मंगलवार को जिला पदाधिकारी हिमांशु शर्मा, एडीएम व एसपी कुमार आशीष एवं डीडीसी यशपाल मीणा, डीआरडीए मंजूर आलम ने बेणुगढ़ पहुंचकर बेणुगढ़ टीले पर स्थित राजा बेणु महाराज मंदिर परिसर स्थित तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा लिया.

उन्होंने स्थानीय गणमान्य लोगों के साथ बैठकर कार्य योजना की जानकारी दी और आवश्यक निर्देश दिये.उन्होंने तालाब के सौंदर्यीकरण, म्यूजियम, कॉरिडोर, शौचालय एवं पार्क निर्माण के लिए स्थल का मुआयना किया. उन्होंने सूखे तालाब, टीले के अवशेषों एवं नृत्यशाला का अवलोकन किया.
डीएम शर्मा ने कहा कि बेणुगढ़ टीला को पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित किया जा रहा है. अभी लगभग दो से ढ़ाई करोड़ की योजना तैयार की जा रही है. फिर अगले वर्ष भी दो से ढ़ाई करोड़ की योजना के तहत कार्य किया जायेगा. वहीं स्थानीय ग्रामीण व बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने बताया कि प्रशासन के द्वारा सौंदर्यीकरण से बेणुगढ़ का टीला आकर्षण का केंद्र बन जायेगा.
इस मौके पर डीएम हिमांशु शर्मा, एसपी कुमार आशीष, डीडीसी यशपाल मीणा, डीआरडीए मंजूर आलम, बीडीओ गुलजारी कुमार पंडित, थानाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव, कार्यक्रम पदाधिकारी अबुनसर फैजी, जिला स्तर के इंजीनियर सहित मुखिया प्रतिनिधि गौतम गिरी, प्रोफेसर मुक्ति प्रसाद दास, राम कुमार गिरी, पूर्व जिला पार्षद शौकत अली, कर्मचारी सज्जाद आलम आदि लोग मौजूद थे.
सीएम 10 को आयेंगे वेणुगढ़ ध्यातव्य हो कि आगामी 10 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किशनगंज आयेंगे़ जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड स्थित बेणुगढ़ में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम प्रस्तावित है़ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेणुगढ़ से हेलीकॉप्टर से पूर्णिया के टीकापट्टी जायेंगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें