23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी का तेल बेच कर मिले पैसे से करता था स्मैक का जुगाड़

ठाकुरगंज : दशमी के दिन मोबाइल छिनतई मामले में संदेह के आधार पर धराये युवक से पूछताछ में ठाकुरगंज में चोरों के नये गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. यह नया गिरोह स्मैक के नशे के आदी युवकों का गिरोह है. जो नशा करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम दिया करता था. इस गिरोह […]

ठाकुरगंज : दशमी के दिन मोबाइल छिनतई मामले में संदेह के आधार पर धराये युवक से पूछताछ में ठाकुरगंज में चोरों के नये गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. यह नया गिरोह स्मैक के नशे के आदी युवकों का गिरोह है. जो नशा करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम दिया करता था. इस गिरोह का सबसे सीधा टारगेट थाना के सामने अवस्थित तेल गोदाम था.

जहां पीछे टीना काटकर सरसों तेल की चोरी कर उन्हें बेचकर यह गिरोह अपने लिए स्मेक का जुगाड़ किया करता था. घटनाक्रम के बाबत मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को मोबाईल छीनतई के बाद बुधवार शाम नगर पंचायत मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल की सक्रियता के बाद गुरुवार शाम से बदले घटनाक्रम के बाद इस गिरोह का उद्भेदन करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है.
बताते चलें दसवीं के दिन रावण दहन का कार्यक्रम देखने आ रही एक महिला के पास से स्मैक का सेवन करने वालों ने जगनाथ मंदिर के पास मोबाईल छीन लिया और फरार हो गये़ रोती बिलखती महिला की पीड़ा देख कर बाजार पूजा के कार्यकर्ताओं ने इस मामले में सक्रिय भूमिका निभाते हुए ठाकुरगंज हटिया से एक युवक से पूछताछ की तो उसने मोबाइल चोरी के मामले में संलिप्तता से इंकार कर किया.
लेकिन जब उससे शक्ति से पूछताछ की गयी तो उन्होंने तेल चोरी के मामले में शामिल होने की बात कही़ इसके बाद धीरे धीरे चोरी की कड़ियां जुड़ती गयी़ इस पूरे मामले में हाल ही में नगर पंचायत के कई वार्डों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज ने भी पुलिस के लिए मददगार साबित हुआ और एक नए गिरोह का उद्भेदन करने में ठाकुरगंज पुलिस को सफलता हाथ लगी है.
सीसीटीवी फुटेज में तेल चोरी कर रहे एक युवक की गिरफ्तारी पुलिस ने की जिससे मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने गुरुवार रात्रि आधे दर्जन से अधिक युवकों को नगर के अलग-अलग हिस्से से गिरफ्तार किया है़ बताते चलें इस मामले में सबसे चिंताजनक तथ्य यह है कि मामले में गिरफ्तार दो युवक ठाकुरगंज थाना की जीप चलाते यदा कदा देखे जाते हैं.
पूछताछ जारी
आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस मामले के उद्भेदन के काफी नजदीक है. उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस का पहला उदेश्य स्मैक सप्लायर तक पहुंचना है.
अश्विनी कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें