वीरपुर : नौला गांव के वार्ड संख्या उन्नीस मेंं आठ अक्तूबर की सुबह एक युवक की लाश कुआं से बरामद की गयी. युवक की लाश बरामद होने की खबर सुनकर लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गयी. मृत युवक की पहचान गांव के ही नेपाली सिंह के पच्चीस वर्षीय पुत्र नूनू सिंह के रूप में की गयी है .
Advertisement
नौला गांव में कुएं से युवक का शव बरामद , क्षेत्र में सनसनी
वीरपुर : नौला गांव के वार्ड संख्या उन्नीस मेंं आठ अक्तूबर की सुबह एक युवक की लाश कुआं से बरामद की गयी. युवक की लाश बरामद होने की खबर सुनकर लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गयी. मृत युवक की पहचान गांव के ही नेपाली सिंह के पच्चीस वर्षीय पुत्र नूनू सिंह के रूप […]
मिली जानकारी के अनुसार मृत युवक नूनू सिंह गांव मेंं ही दुर्गापूजा मेंं जागरण प्रोग्राम देखने गया था.जहां प्रोग्राम के दौरान ही किसी बात को लेकर उसकी किसी के साथ हाथापाई हो गयी थी. कार्यक्रम समाप्ति के बाद उक्त युवक अपने घर लौट आया. पुन: रात्रि दो बजे उसका मित्र उसके घर पर पहुंच उसे बुलाकर कहीं ले गया .
बाद में युवक का शव कुएं से बरामद किया गया. हालांकि कुछ लोग युवक के कुआं में गिरकर मौत होने की भी बात बता रहे हैं. मामला जो भी हो यह तो पुलिस जांच के बाद ही खुलासा हो पायेगा. फिलहाल इस घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है. इधर इस घटना के बाद भगवानपुर थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. घटना को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चा की दौर जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement