27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी कथा वाचन का दो दिवसीय प्रशिक्षण आरंभ

गलगालिया : उच्च विद्यालय गलगालिया में ‘गांधी कथा वाचन’ के दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य अर्जुन पासवान ने किया़ उन्होंने बताया कि गांधी कथा वाचन कर बच्चों को गांधी के संदर्भ की कहानियां सुनाई जायेगी़ इस दौरान बच्चों ने भी गांधी से जुड़ी दो कहानियों का पाठ किया़ चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष […]

गलगालिया : उच्च विद्यालय गलगालिया में ‘गांधी कथा वाचन’ के दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य अर्जुन पासवान ने किया़ उन्होंने बताया कि गांधी कथा वाचन कर बच्चों को गांधी के संदर्भ की कहानियां सुनाई जायेगी़ इस दौरान बच्चों ने भी गांधी से जुड़ी दो कहानियों का पाठ किया़

चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष समारोह के दूसरे चरण की शुरुआत के तहत ‘गांधी कथा वाचन कर बारे में बताया जायेगा़ इस कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर चंद्र शेखर ने कहा कि हमें महात्मा गांधी के विचारों को अपनाने और सीखने की जरूरत है़ उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की हत्या कर दी गयी परंतु उनके विचारों की हत्या नहीं की जा सकी़ उन्होंने कहा कि गांधी जी के विचारों से ही समाज में परिवर्तन लाया जा सकता़
अहिंसा का सिद्धांत लेकर गांधी ही आजादी की लड़ाई में कूदे और फिर आजादी के बाद गांधी जी पर कथा वाचन कार्यक्रम चलाया जायेगा तथा उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाया जायेगा़ उन्होंने कहा कि अगर गांधी जी के विचारों के प्रति लोगों के मन में आकर्षण पैदा हो जाये तो कितना परिवर्तन हो जायेगा़ इस मौके पर संकुल संसाधन केंद्र मध्य विधायक गलगालिया के सभी विद्यालय से दो दो शिक्षक शिक्षिका इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें