पाठामारी : बुधवार को एसएसबी 19वीं वाहिनी ठाकुरगंज द्वार मध्य विद्यालय सह उत्क्रमित उच्च विद्यालय लोधा के प्रांगण में विजय दिवस सप्ताह के मौके पर पांचवें दिन उप सेनानायक अंजय कुमार रजक के नेतृत्व में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
Advertisement
विजय दिवस सप्ताह के पांचवें दिन वाद-विवाद व चित्रकला प्रतियोगिता
पाठामारी : बुधवार को एसएसबी 19वीं वाहिनी ठाकुरगंज द्वार मध्य विद्यालय सह उत्क्रमित उच्च विद्यालय लोधा के प्रांगण में विजय दिवस सप्ताह के मौके पर पांचवें दिन उप सेनानायक अंजय कुमार रजक के नेतृत्व में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत स्कूली बच्चे एवं एसएसबी बल कर्मी संयुक्त रूप से विजय रैली […]
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूली बच्चे एवं एसएसबी बल कर्मी संयुक्त रूप से विजय रैली निकाल कर किया. इसके उपरांत कई तरह के खेल कूद प्रतियोगिता, वाद विवाद एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
सभी अलग-अलग प्रतियोगिता के प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया. बच्चों के बीच सशस्त्र सीमा बल प्रहरी एवं कारगिल विजय का डॉक्यूमेंट्री फिल्में भी दिखाई गयी. इस मौके उप सेनानायक अंजय कुमार रजक ने कारगिल के युद्ध में अपने प्राण न्योछावर कर सबसे ऊंची चोटी टाइगर हिल पर तिरंगा फहराने वाले सभी वीर बलिदानों की वीर गाथा बच्चों के बीच सुनाते हुए कहा कि हम सभी भारतवासियों को इन वीर सपूतों पर पूरा गर्व है.
हमें अपने राष्ट्र की रक्षा के लिए मर मिटने की प्रेरणा इन वीर जवानों से लेनी चाहिए. कार्यक्रम के दौरान उप सेनानायक संजय कुमार रजक इंस्पेक्टर/जीडी दीपक दत्ता अधीनस्थ अधिकारीगण, प्रधान शिक्षक के साथ सभी शिक्षक शिक्षिका गण स्कूली बच्चे एवं भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.
विद्यालय के बच्चों के बीच प्रतियोगिता
गलगालिया. भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41वीं बटालियन रानीडांग के सौजन्य से चल रहे कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम के तहत पांचवें दिन सीमावर्ती क्षेत्र के मध्य विद्यालय चुरली में बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता का विधिवत आयोजन किया गया़ इस प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को पुस्कृत भी किया गया़
साथ ही कारगिल की विजय को लेकर बनायी गयी वीडियो भी बच्चों को दिखायी गयी़ आज से 20 साल पहले हुई युद्ध के बारे में भी बताया गया़ इस अवसर 41वीं बटालियन के कमांडेंट राजीव राणा, सेकेंड इन कमांडेंट गिरीश चंद्र पांडे, नेमुगुरी इंस्पेक्टर अजय उपाध्याय, विद्यालय के प्रधानाध्यापक सूर्य नारायण यादव, एसएसबी अधिकारी, विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाओं सहित काफी संख्या में स्कूली बच्चे व जवान उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement