23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ पीड़ितों की रिपोर्ट बनाने में गड़बड़ी को लेकर जनप्रतिनिधियों ने जताया विरोध

बिशनपुर : गत सप्ताह प्रखंड क्षेत्र में आयी भीषण बाढ़ ने खूब तबाही मचायी. जिससे कई बाढ़ पीड़ितों का घर क्षतिग्रस्त हुआ तो कई किसान के धान रोपनी में ग्रहण लग गया. इधर कार्यालय में बैठे पदाधिकारी एवं राजस्व कर्मचारी अनुमान के तौर पर जांच रिपोर्ट पेश कर चुका जिससे वास्तविक बाढ़ पीड़ित परिवार सरकारी […]

बिशनपुर : गत सप्ताह प्रखंड क्षेत्र में आयी भीषण बाढ़ ने खूब तबाही मचायी. जिससे कई बाढ़ पीड़ितों का घर क्षतिग्रस्त हुआ तो कई किसान के धान रोपनी में ग्रहण लग गया. इधर कार्यालय में बैठे पदाधिकारी एवं राजस्व कर्मचारी अनुमान के तौर पर जांच रिपोर्ट पेश कर चुका जिससे वास्तविक बाढ़ पीड़ित परिवार सरकारी सहायता से वंचित रह गया.

इस समस्या को लेकर सुंदरबाड़ी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि आमिल आलम एवं सभी वार्ड सदस्यों ने प्रशासन द्वारा किये गये बाढ़ प्रभावित क्षति का जांच रिपोर्ट की विरोध जताते हुए बताया कि जांच अधिकारी की मनमानी का शिकार सैकड़ों वास्तविक बाढ़ पीड़ित परिवार हुआ है.
उन्होंने बताया कि 14 वार्ड का यह पंचायत में केवल 4 वार्ड को आंशिक क्षति घोषित किया गया है जबकि कनकई नदी का पानी चैनपुर एवं नेंगसिया-चिकनी के रास्ते पूरे सुंदरबाड़ी पंचायत के सभी 14 वार्ड को क्षति पहुंचायी गयी है.
इस बाबत मुखिया प्रतिनिधि आमिल आलम, उप मुखिया प्रतिनिधि फरीद आलम, वार्ड सदस्य मो जमील, नुरुल आजम, तबरेज आलम, मो हबीब, महेन्द्र प्रसाद, मो हनीफ, अबु सईद, सफेबुल फकीरचन्द व अन्य सदस्यों ने जिला पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग की है कि पुनः जांच कराते हुए सभी वार्ड को बाढ़ प्रभावित घोषित कर वास्तविक बाढ़ पीड़ितों को सरकारी सहायता दिलाने की कृपा की जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें