13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कॉर्पियो की ठोकर से बच्चे की मौत, किया सड़क जाम

बिशनपुर : मंगलवार एनएच 327ई अररिया-बहादुरगंज हाइवे कोचाधामन थाना क्षेत्र के सपटिया बिशनपुर चौक पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की जबर्दस्त ठोकर से आठ वर्षीय बालक की मौत हो गयी. घटना स्थल से वाहन भागने में सफल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों ने बिजली पोल लगाकर हाइवे को लगभग एक घंटा अवरुद्ध […]

बिशनपुर : मंगलवार एनएच 327ई अररिया-बहादुरगंज हाइवे कोचाधामन थाना क्षेत्र के सपटिया बिशनपुर चौक पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की जबर्दस्त ठोकर से आठ वर्षीय बालक की मौत हो गयी. घटना स्थल से वाहन भागने में सफल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों ने बिजली पोल लगाकर हाइवे को लगभग एक घंटा अवरुद्ध कर दिया. जिससे हाइवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

सूचना पर कोचाधामन पुलिस घटना स्थल पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर जाम हटाने पर राजी किया और मशक्कत के बाद एसआई उमेश प्रसाद सदलबल सड़क से बिजली पोल हटाकर आवागमन बहाल कराया. मिली जानकारी के अनुसार गरगांव पंचायत के मोहरा निवासी मो अकबर अली का 8 वर्षीय पुत्र गुलफराज अपने ननिहाल मामा आबिद आलम के घर सपटिया बिशनपुर आया था़
लगभग 5 बजे संख्या मां के साथ घूमने के लिए निकला था़ हाइवे पर चढ़ते ही बहादुरगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उसे जोड़दार ठोकर मार कर चलते बना. ठोकर इतनी तेज थी कि बच्चा लगभग 20 मीटर आगे दूर फेंका गया. चौक पर मौजूद लोग कुछ समझ पाते कि तबतक स्कॉर्पियो निकल चुका था और बच्चे की तत्काल मौत हो चुकी थी़ आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर स्कॉर्पियो को पकड़ने तथा मुआवजा की मांग पर अड़े रहे.
कोचाधामन पुलिस एसआई उमेश प्रसाद, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मो आमिल आलम, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शकेब आलम, पैक्स अध्यक्ष नौसाद आलम, शम्स कमर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर जाम हटाया ओर आवागमन बहाल कराया. एसआई उमेश प्रसाद ने कानूनी प्रक्रिया पूरा करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया.
सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक मास्टर मुजाहिद आलम घटना स्थल पहुंच कर दुख व्यक्त करते हुए लोगों को समझा बुझा कर सांत्वना दी और उचित सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. इधर मां गुलचमन का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था़ रोते रोते दहार मारकर गिर पड़ती, मां के रोते देख लोगों की आंखें नम हो जाती.
सड़क दुर्घटना में नप के पूर्व अध्यक्ष घायल
बहादुरगंज : बहादुरगंज-किशनगंज मुख्य मार्ग पर धनपुरा चौक से थोड़ा पहले ही मोर के समीप सड़क दुर्घटना में नप के पूर्व अध्यक्ष पवन अग्रवाल बुरी कदर घायल हो गये. घायल अग्रवाल अपने ड्राइवर के साथ बीआर37एल 0121 नंबर की स्विफ्ट कार में बैठकर बहादुरगंज से किशनगंज की तरफ जा रहे थे.
इस बीच धनपुरा मोड़ मदरसा समीप स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकरायी. जहां अग्रवाल को चेहरे व सीने में गंभीर चोट आयी. इतने में हो हल्ला के बीच सड़क से आवाजाही कर रहे लोगों की भीड़ ने उन्हें किसी तरह उठाकर बहादुरगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया.
इस बीच दुर्घटना की सूचना के साथ ही नप के कार्यपालक पदाधिकारी अतिकुर रहमान, पूर्व चेयरमैन मुजतवा अनवर राही सहित नप के अधिकांश ही पार्षदगण व शुभचिन्तकों की भीड़ स्थानीय सरकारी अस्पताल में आ पहुचें एवम संबंधित परिस्थिति की जानकारी ली. मौके पर इलाज में जुटे यहां के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सोहेल अहमद खान ने किसी तरह की परेशानी को सीधे खारिज करते हुए बताया कि दुर्घटना के दौरान चेहरे व हाथ-पैर में चोट आयी है. समुचित उपचार जारी है, जहां उनकी स्थिति में बेहतर सुधार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें