धरहरा : लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव में दो पक्षों के बीच सोमवार को जमीन विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई. जिसमें एक पक्ष द्वारा तेजाब का इस्तेमाल किया गया. जिसमें श्याम साहिल पंडित जख्मी हो गया. परिजनों ने उसे इलाज के लिए पीएचसी लाया. जहां से चिकित्सकों ने घायल को बेहतर इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि खजुरिया गांव के दबंग पक्ष ने अंचलअधिकारी व पुलिस के निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए एक पक्ष के जमीन पर जबर्दस्ती कब्जा करने की कोशिश की.
Advertisement
जमीन विवाद में युवक पर फेंका तेजाब, जख्मी
धरहरा : लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव में दो पक्षों के बीच सोमवार को जमीन विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई. जिसमें एक पक्ष द्वारा तेजाब का इस्तेमाल किया गया. जिसमें श्याम साहिल पंडित जख्मी हो गया. परिजनों ने उसे इलाज के लिए पीएचसी लाया. जहां से चिकित्सकों ने घायल को बेहतर इलाज […]
जिसका दूसरे पक्ष ने विरोध किया तो उस पर तेजाब फेंक कर हमला कर दिया गया. जिसमें श्याम साहिल घायल हो गया. पीड़ित ने बताया कि 2018 में अंचल अधिकारी के निर्देश पर जमीन मापी करवा कर पुलिस की मौजूदगी में हमारे हिस्से की जमीन पर पीलर व कटीले तारों से घेराबंदी करवा दी गयी थी. मई 2019 में मनटिका देवी ने रातों रात घेराबंदी उखड़वा दिया. जिसकी शिकायत थाने में किया गया था.
पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस संबंध में अंचल से लेकर थाना व डीआईजी स्तर के अधिकारियों तक फरियाद लगाया. आज पुन: मेरे हिस्से की जमीन पर आम का पेड़ उनलोगों के द्वारा लगाया जा रहा था. जब इसका विरोध किया गया तो मनटीका देवी, उसका पुत्र रुबिस पंडित व पतोहू घर से एसिड निकाल कर फेंकने लगे. जिसमें मेरा चेहरा झुलस गया. लड़ैयाटांड़ थानाध्यक्ष ने बताया घटना की सूचना मिली है. मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement