बहादुरगंज : प्रशासनिक सख्ती के बीच बहादुरगंज पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान स्थानीय एल आर पी चौक स्थित मद्द चेक पोस्ट के समीप वाहन चेकिंग के दौरान महिंद्रा बोलेरो की डिक्की में रखे अलग-अलग कम्पनी के कुल 8 कार्टून शराब व 38 केन बीयर के साथ वाहन पर सवार तीन तस्करों को भी धर दबोचा.
Advertisement
गाड़ी की डिक्की से आठ कार्टून शराब और 38 केन बियर के साथ तीन को गिरफ्तार
बहादुरगंज : प्रशासनिक सख्ती के बीच बहादुरगंज पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान स्थानीय एल आर पी चौक स्थित मद्द चेक पोस्ट के समीप वाहन चेकिंग के दौरान महिंद्रा बोलेरो की डिक्की में रखे अलग-अलग कम्पनी के कुल 8 कार्टून शराब व 38 केन बीयर के साथ वाहन पर सवार तीन तस्करों को भी धर […]
गिरफ्तार सभी तस्कर अररिया जिले के निवासी हैं. जिसमें सिमराहा थाना के पुरंदहा निवासी तारिक आलम पिता परवेज आलम, जोकीहाट थाना के बागेश्वरी निवासी सफीक आलम पिता रफीक आलम व सफी अहमद पिता मो सहूर इस्लामनगर शामिल हैं.
जिसके पास से बीआर38डी 7961 नम्बर की वाहन के डिकी में रखे कुल 70 लीटर शराब के अलावे 38 केन फास्टर गोल्ड स्ट्रांग बीयर भी जप्त किया गया है. बरामद मालों में रॉयल स्टेग कंपनी के 48 बोतल 750 एम एल व 192 बोतल 180 एम एल ऑफिसर चॉइस व 500 एम एल के 38 केन बीयर शामिल है.
थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मौके से गिरफ्तार तीनों तस्करों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में किशनगंज भेज दिया गया है. इससे पहले 191/19 में संशोधित उत्पाद अधिनियम की धारा 30 (ए) के तहत गिरफ्तार तीनों तस्करों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
पुलिस मामले की गहन छानबीन व आगे की कार्रवाई में जुटी है. उधर प्रशासनिक शख्ती के बीच बहादुरगंज पुलिस को शराब तस्करी मामले में लगातार मिल रही जबर्दस्त सफलता की चर्चा क्षेत्र में लोगों की जुवान पर है. बतातें चलें कि बहादुरगंज पुलिस ने तकरीबन माह भर के दौरान अब तक शराब तस्करी के 3-4 बड़ी खेप को संलिप्त तस्करों के साथ धर दबोचने में सफलता हासिल कर रखी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement