गलगलिया : डीएम ने कटाव निर्माण कार्य का किया औचक निरीक्षण किया. भारत-नेपाल सीमा पर स्थित गलगलिया थाना के भक्सरभिट्ठा गांव में चल रहे बांध निर्माण कार्य का डीएम हिमांशु शर्मा ने औचक निरीक्षण किया़ उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर कटाव निरोधी कार्य संपन्न करें साथ ही कार्य अच्छे से हो यह भी ध्यान दिया जाये. उन्होंने सीमा की भौगोलिक स्थिति का भी जायजा लिया.
Advertisement
एक सप्ताह के अंदर बांध निर्माण कार्य को करें पूरा
गलगलिया : डीएम ने कटाव निर्माण कार्य का किया औचक निरीक्षण किया. भारत-नेपाल सीमा पर स्थित गलगलिया थाना के भक्सरभिट्ठा गांव में चल रहे बांध निर्माण कार्य का डीएम हिमांशु शर्मा ने औचक निरीक्षण किया़ उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर कटाव निरोधी कार्य संपन्न करें साथ ही कार्य अच्छे से हो यह भी […]
इस दौरान मेची नदी के किनारे स्थित बसे गांव को देखे कटाव को लेकर उन्होंने पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जल्द ही बांध बंधवाने की प्रक्रिया का कार्य संपन्न करवाया जाये. उसके बाद जिला मुख्यालय की ओर लौट गये़ इस मौके पर एक्सक्यूटिव राजेंद्र प्रसाद गौर, एसडीओ सज्जाद इकबाल, जेइ विनोद चौधरी सहित पंचायत समिति प्रतिनिधि मो जाहिदुर रहमान, मो फारूक, मो फकरुल, मो मंजूर आदि उपस्थित थे़
क्यों जरूरी है मेची नदी पर बांध
भारत-नेपाल सीमा पर बहने बाली मेची नदी पर बांध बन जाने से भारत-नेपाल सीमा पर बसे भक्सरभिट्ठा गांव के लोगों की मुश्किलें कम हो जायेंगी़ बांध नहीं होने से यहां के लोगों को हर साल मेची नदी में होने बाला कटाव झेलना पड़ता है, जिससे हजारों एकड़ जमीन डूब जाती है.
घरों में मेची नदी की पानी घुस जाता है. मेची नदी भारत-नेपाल के बीच सीमा भी बनाती है. मेची नदी में कटाव इतना ज्यादा होता है कि नदी की धारा बदल जाती है और लोगों का खेत-खलिहान भी बर्बाद हो जाता हैं. इस गांव में बांध बनाने की जरूरत थी़ पहले भी बांध बनाया गया था लेकिन वह बांध नदी में समा गयी़ अगर इस बार जिला प्रशासन पहल नहीं करती तो इस बार पूरा गांव नदी में समा जाता है़
बांध नहीं होने से प्रभावित होते है कई गांव
मेची नदी का जल स्तर बढ़ने से सीमा पर स्थित एसएसबी के भक्सरभिट्ठा नेमुगुरी गांव, नेगड़ाडुब्बा, भातगांव बीओपी के जवान को इसका दंश झेलना पड़ता है़ मेची नदी का जल स्तर बढ़ने से लकड़ी डीपो थारोधाधनी नेमुगुरी के आदिवासी टोला, पासवान टोला, ठिकाटोली, नेगड़ाडुब्बा गांव पूरी तरह प्रभावित हो जाती है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement