बिशनपुर : स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में रोटा वायरस वैक्सीन एवं सघन दस्त नियंत्रण पखवारा के तहत एसएचसी कोचाधामन में स्वास्थ्य कर्मी, आशा फेसिलेटर, एएनएम एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है जो 12 जून से 15 जून तक दो दो पालियों में संचालित किया जा रहा है.
Advertisement
रोटा वायरस वैक्सीन का दिया जा रहा प्रशिक्षण
बिशनपुर : स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में रोटा वायरस वैक्सीन एवं सघन दस्त नियंत्रण पखवारा के तहत एसएचसी कोचाधामन में स्वास्थ्य कर्मी, आशा फेसिलेटर, एएनएम एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है जो 12 जून से 15 जून तक दो दो पालियों में संचालित किया जा रहा है. उक्त जानकारी देते हुए […]
उक्त जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा इनामुल हक ने बताया कि शिशु मृत्यु दर को कम करने को लेकर सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा रोटा वायरस वैक्सीन खुराक के माध्यम से खासकर 0 से 5 वर्ष के बच्चे के बीच दस्त (डायरिया) से होने वाली मृत्यु दर पर नियंत्रण प्राप्त किया किया जा सके. 24 जून से 5 जुलाई के सघन दस्त नियंत्रण पखवारा के बीच प्रखंड के पूरे क्षेत्र में आशा फेसिलेटर एवं आंगनबाड़ी सेविका द्वारा घर-घर दस्त से पीड़ित बच्चे की सूची तैयार कराना तथा पीड़ित बच्चे को ओआरएस के घोल को सेवन कराना आदि जानकारी दी गयी साथ ही थर्ड स्टेज के पीड़ित बच्चे को स्वास्थ्य केंद्र रेफर करने का निर्देश दिया गया.
प्रशिक्षक डा विद्याभूषण प्रसाद ने बताया कि उक्त वैक्सीन की शुरुआत 03 जुलाई से की जायेगी, जिसे टीकाकरण स्थल पर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि वैक्सीन ऑरल है जिसे तीन खुराक में देना है जिस बच्चे को ओपीवी प्रथम, पेंटा प्रथम लग चुका है यानी बच्चे के 6ठा सप्ताह, 10वां एवं 14वां सप्ताह में देकर प्रतिरक्षित करना है.
उन्होंने आगे बताया कि प्रत्येक वर्ष देश में दस्त की बीमारी से 78 हजार बच्चे की असामयिक मृत्यु हो जाती है जिसमें 0 से 02 वर्ष के 59 हजार बच्चे की मृत्यु शामिल है. इसलिए 0 से 5 वर्ष के बच्चे को प्रतिरक्षित के उद्देश्य से रोटा वायरस वैक्सीन की शुरुआत की जा रही है. इस प्रशिक्षण शिविर में बतौर प्रशिक्षक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा0 इनामुल हक, डा0 विद्याभूषण प्रसाद, बीएचएम जियाउल हक, बीसीएम वकील अहमद, कार्यालय परिचायक सोने लाल यादव मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement