किशनगंज : बाल मंदिर विद्यालय के सभी ट्रस्टी स्व हर्षिता गुप्ता के परिजन के साथ खड़ा है़ हर्षिता को आत्म हत्या करने के लिए मजबूर करने में आरोपित उप प्राचार्य संजय साहा सहित जो भी दोषी है, उनकी गिरफ्तारी के लिए एक शिष्टमंडल पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करेगा. शिष्टमंडल का नेतृत्व विद्यालय के ट्रस्टी करेंगे़ मौजूद सभी ट्रस्टियों की ओर से ट्रस्टी त्रिलोक चंद जैन ने कहा कि पुलिस को 24 से 48 घंटे का समय दिया जायेगा़
Advertisement
आरोपित उप प्राचार्य को पद से किया जाये बर्खास्त और जल्द हाे गिरफ्तारी
किशनगंज : बाल मंदिर विद्यालय के सभी ट्रस्टी स्व हर्षिता गुप्ता के परिजन के साथ खड़ा है़ हर्षिता को आत्म हत्या करने के लिए मजबूर करने में आरोपित उप प्राचार्य संजय साहा सहित जो भी दोषी है, उनकी गिरफ्तारी के लिए एक शिष्टमंडल पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करेगा. शिष्टमंडल का नेतृत्व विद्यालय के ट्रस्टी करेंगे़ […]
इस बीच आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं की जायेगी तो आरोपितों की गिरफ्तारी होने तक स्कूल बंद कर दिया जायेगा़ बुधवार को दिगंबर जैन भवन में मृतका हर्षिता गुप्ता के परिजन, समाज के बुद्धिजीवी एवं अभिभावकों के साथ बाल मंदिर स्कूल के ट्रस्टियों के बीच हुई बैठक में ट्रस्टियों ने कही़
बैठक के शुरुआत में मौजूद लोगों ने अपनी अपनी बातों को ट्रस्टियों के समक्ष रखा़ इसके उपरांत मृतका के परिजन की क्या इच्छाएं व मांग के संबंध में पूछा गया़ हर्षिता के परिजन ने स्पष्ट तौर पर कहा कि उन लोगों ने अब तक किसी तरह के कोई मुआवजे की मांग नहीं की है और उन्हें मुआवजा चाहिए भी नहीं. लेकिन यह अफवाह फैलायी जा रहा है जो दुखद है़
परिजनों ने 11 सूत्री मांग पत्र सौंपे़ जिसमें प्रमुख मांगों में आरोपित उप प्राचार्य की पद से बर्खास्तगी और जल्द गिरफ्तारी हो़ स्कूल प्रशासन द्वारा तोड़फोड़ के मामले में पीड़ित परिवार पर किया गया मुकदमा वापस हो़ स्कूल में स्व हर्षिता स्कॉलरशिप की व्यवस्था हो जिसके तहत 10 गरीब बच्चों की हर्षिता के माता पिता के अनुशंसा पर मुफ्त में शिक्षा मिले़
वहीं वार्ड पार्षद सुशांत गोप ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन समिति के अलावे एक सलाहकार समिति का गठन हो जिसमें शिक्षा विभाग के अधिकारी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, प्रेस क्लब के सचिव, वार्ड पार्षद एवं सामाजिक कार्यकर्ता को शामिल किया जाये. बैठक में ट्रस्टी व विद्यालय के अध्यक्ष डा एमएल जैन, युगल किशोर तोषणीवाल, राजकरण दफ्तरी, त्रिलोक चंद्र जैन, नवल किशोर अग्रवाल आदि शामिल थे.
इसके अलावे जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शिशिर कुमार दास, मनोज गट्टानी, सुशांत दास, कमलेश शर्मा, सुचित सिंह राणा, डा सचिन प्रसाद, मिक्की साहा, गणेश झा सहित दर्जनों लोग शामिल थे.
उप प्राचार्य को बनाया जा रहा बलि का बकरा
हर्षिता प्रकरण में समुचित जांचोंपरांत विद्यालय प्रबंधन से जुड़े कई लोग बेनकाब हो सकते है. जिला प्रशासन द्वारा गठित जांच टीम की जांच जारी है. जांच टीम में शामिल अधिकारियों की मानें तो कई खामियां हैं. ऐसे में यह भी विचारणीय है कि विद्यालय के प्रबंधन से जुड़े विभिन्न पदों पर आसीन लोगों ने अपने कर्तव्य का अनुपालन किया अथवा नहीं.
प्रशासनिक स्तर पर की जा रही जांच एवं पुलिस के अनुसंधान के उपरांत अन्य लोगों की भूमिका भी इस मामले में उजागर हो सकती है. उप प्राचार्य संजय साहा के गिरफ्त में आने के बाद वे भी कई अनसुने राज खुल सकते हैं, जिसकी पूरी संभावना है. लोगों की उम्मीद जिला प्रशासन के जांच और पुलिस अनुसंधान पर टिकी है. फिलहाल पुलिस संजय साहा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement