किशनगंज : हर्षिता आत्महत्या प्रकरण को लेकर गठित जांच टीम बुधवार को बाल मंदिर स्कूल पहुंच कर स्कूल के ट्रस्टियों एवं एसएमसी मेंबर से पूछताछ की़ जांच टीम के अध्यक्ष सह अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार एवं एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी के सवालों का सामना करना ट्रस्टियों एवं एसएमसी सदस्यों को भारी पड़ राह था.
जांच पदाधिकारियों के तीखे सवालों से विद्यालय के ट्रस्टी व प्रबंधन समिति के सदस्यों के पसीने छूटने लगे. ट्रस्टी से लेकर प्रबंधन समिति के सदस्य अपने जवाब में खुद उलझते गये.
जांच पदाधिकारी एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी के एक सवाल पर एक ट्रस्टी ने कहा कि हम लोग व्यापारी है़ं स्कूल के मामलों को लेकर ज्यादा समय नहीं दे पाते है़ं जिस पर एसडीएम ने कहा कि यह कह देने से आपकी जवाबदेही खत्म नहीं हो जाती है़ आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में गठित जांच टीम ने बाल मंदिर प्रबंधन समिति को दोषी पाया है़
अधिकारियों ने जांच का खुलासा तो नहीं किया है़, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रबंधन कमेटी एवं सचिव को कठघरे में खड़ा किया है़ अधिकारियों ने जांच के दौरान पाया कि प्रबंधन कमेटी ने स्कूल संचालन संबंधी मामले को लेकर जिसे जो जिम्मेदारी सौंपा उसने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी से नहीं किया है़
स्कूल में जो भी गड़बड़ियां उजागर हुई है उसके लिए प्रबंधन कमेटी एवं संबंधित जिम्मेदार व्यक्ति भी समान रूप से दोषी है़ जांच में यह साबित हो गया कि हर्षिता के कॉपी जांच में गड़बड़ी की गयी है़ पूछताछ के दौरान ट्रस्टियों में अध्यक्ष एमएल जैन, युगल किशोर तोषणीवाल, राजकरण दफ्तरी, रामअवतार जालान, गौरी शंकर अग्रवाल, त्रिलोक चंद जैन मौजूद थे़
क्या कहते हैं जांच पदाधिकारी
जांच टीम के अध्यक्ष सह एडीएम ब्रजेश कुमार ने कहा कि जांच पूरी हो चुकी है़ बुधवार को स्कूल के ट्रस्टियों एवं प्रबंधन कमेटी के सदस्यों से पूछताछ की गयी है़ जांच रिपोर्ट तैयार कर इस मामले में जो भी उत्तरपायी है उनकी जवाबदेही तय की जा रही है़ आज जिला पदाधिकारी को बाल मंदिर प्रकरण से संबंधित जांच रिपोर्ट सौंप दिया जायेगा़
शिक्षक संजय कुमार साहा की गिरफ्तार के लिए पुलिस लगातार कर रही छापेमारी
किशनगंज : आरोपित शिक्षक संजय कुमार साहा की गिरफ्तारी को लेकर सदर पुलिस संदिग्ध जगहों पर लगातार छापेमारी कर रही है. मंगलवार देर शाम को सदर थानाध्यक्ष दलबल के साथ आरोपी शिक्षक के घर पर छापेमारी की, लेकिन आरोपी घर मे नहीं थे. एसएचओ मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस शिक्षक संजय साहा की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. सूत्रों की माने तो बाल मंदिर सीनियर स्कूल प्रशासन ने जब शिक्षक संजय साहा को हटाया तब से वह फरार चल रहा है. किशनगंज के आसपास में रहकर घटना क्रम की जानकारी ले रहा है.
छात्रा हर्षिता आत्महत्या मामले को लेकर मंगलवार को आरोपी शिक्षक संजय साहा के गिरफ्तारी को लेकर कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम ने एसपी कुमार आशीष से मिले थे. एसपी कुमार आशीष ने मामले को गंभीरता से लिया है. बुधवार तक आरोपित शिक्षक पुलिस गिरफ्त से दूर थे. शहर में घटना के एक सप्ताह के बाद भी आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी व प्रबंधन पर कार्रवाई नही होने से परिजन सहित लोगो मे कई नकारात्मक विचार पनपने लगा है.
जांच टीम के समक्ष स्कूल प्रबंधन समिति के अधिकांश सदस्य नहीं हुए उपस्थित
जांच के लिए बाल मंदिर स्कूल पहुंचे अधिकारियों ने स्कूल प्रबंधन कमेटी के सदस्यों को हाजिर होने के लिए कहा. जांच अधिकारी के आदेश पर एमएमसी मेंबर्स को विद्यालय आने हेतु सूचित किया गया़ प्रबंधन कमेटी में शिक्षक के अलावे जो सदस्य है उनमें अधिकांश ने कहा कि वे शहर से बाहर है़