किशनगंज : निर्वाचन कार्य के लिए जब्त किये गये वाहनों के चालकों ने खगड़ा स्टेडियम में कार्यरत वाहन कोषांग में जमकर हंगामा किया़ मामला पुलिस द्वारा एक वाहन चालक के साथ अभद्र व्यवहार व धक्का देने को लेकर हुआ है़ अंत में जिला परिवहन पदाधिकारी रविंद्र नाथ गुप्ता को माफी मांगनी पड़ी तब जाकर मामला शांत हुआ़
Advertisement
वाहन चालक के साथ दुर्व्यवहार किये जाने पर चालकों ने किया हंगामा, डीटीओ ने मांगी माफी
किशनगंज : निर्वाचन कार्य के लिए जब्त किये गये वाहनों के चालकों ने खगड़ा स्टेडियम में कार्यरत वाहन कोषांग में जमकर हंगामा किया़ मामला पुलिस द्वारा एक वाहन चालक के साथ अभद्र व्यवहार व धक्का देने को लेकर हुआ है़ अंत में जिला परिवहन पदाधिकारी रविंद्र नाथ गुप्ता को माफी मांगनी पड़ी तब जाकर मामला […]
धरना के संबंध में वाहन चालकों ने बताया कि चालक कमलेश झा पानी पीने जा रहे थे. तभी एक पुलिस के जवान ने उन्हें पानी पीने जाने से मना करते हुए धक्का दे दिया और उनके साथ अभद्र व्यवहार किया़ पुलिस कर्मी द्वारा जोरदार धक्का देने की वजह से चालक गिर कर आंशिक रूप से घायल हो गये.
अपने चालक भाई के साथ जिला परिवहन पदाधिकारी की मौजूदगी में इस तरह के व्यवहार देख सभी चालक उग्र हो हंगामा करने लगे़ सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मनीष कुमार मौके पर पहुंच कर चालकों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे असफल रहे़ अंत में डीटीओ द्वारा माफी मांगने पर वे लोग शांत हुए.
मतदान करने से रखा जा रहा वंचित
हंगामा कर रहे वाहन चालकों में अधिकांश वाहन चालक पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी, कूच बिहार व बंगाल के अन्य इलाके से है़
सिलीगुड़ी निवासी वाहन चालकों में शनि महतो, राजा खान, सबिन रहमान, हुसैन अली, विरेन महतो, नंद लाल महतो, अकरम, इस्लामपुर निवासी मो जफरूल आदि ने बताया कि विगत एक सप्ताह से वे लोग यहां है़ 18 अप्रैल को ही उनके गृह क्षेत्र के लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है़ उसी तारीख को यहां भी मतदान है ऐसे में वे लोग चुनाव कार्य में लगे रहेंगे़
लेकिन जिला प्रशासन उन लोगों के लिए वोट करने की कोई व्यवस्था नहीं की है़ जबकि किशनगंज जिला के कुछ चालक है उन लोगों के लिए पोस्टल बैलेट मतदान करने की व्यवस्था की गयी थी और उन लोगों ने मतदान किया भी है़ लेकिन बंगाल व अन्य जिला के चालक को मताधिकार से वंचित रखा जा रहा है़
जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि चालकों से अभद्र व्यवहार व उनके द्वारा हंगामा करने के बाबत पूछने पर डीटीओ रविंद्र नाथ गुप्ता मुकड़ते हुए कहा कि चुनाव इसी तरह कराया जाता है़ आपलोगों को जो छापना है छापिये कुछ नहीं होने वाला है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement