किशनगंज : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर न्यूज चैनल, प्रिंट मीडिया एवं सोशल मीडिया में प्रत्याशियों की गतिविधि पर चुनाव आयोग मीडिया कोषांग के माध्यम से नजर रख रही है़ जिला मुख्यालय स्थित जिला सूचना जनसंपर्क कार्यालय में मीडिया कोषांग कार्यरत है़
जिले में मीडिया कोषांग की जिम्मेंवारी महिला कर्मियों के कंधे पर दी गयी है. जिसे महिला कर्मी बखूबी निभा रही है़ किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के गतिविधि पर नजर रखने के लिए महिला पर्यवेक्षिका एवं चुनिंदा शिक्षिकाओं को प्रतिनियुक्त किया गया है़
जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार दीपक ने बताया कि तीन पालियों में 24 घंटे मीडिया कोषांग कार्यरत रहता है़ मीडिया कोषांग में प्रतिनियुक्त चार कर्मी बिहार के प्रमुख क्षेत्रीय न्यूज चैनल पर चलने वाले स्क्रॉल एवं न्यूज पर नजर रखती है़
उन्हें न्यूज चैनल पर चलने वाले प्रत्येक स्क्रॉल को वे पंजी में संधारण करना है़ कुछ कर्मियों को प्रत्येक दैनिक अखबार में चुनाव एवं प्रत्याशी से संबंधित न्यूज को इकट्ठा करना है़ उन्हें यह भी देखना है कि यदि कोई अखबार किसी प्रत्याशी के संबंध में न्यूज छपा है तो वह न्यूज कहीं पैड न्यूज की श्रेणी में तो नहीं है़
इसके अलावे कार्यपालक सहायक के पद पर चयनित महिला कर्मियों को सोशल मीडिया पैनी नजर रखने के लिए मीडिया कोषांग में प्रतिनियुक्त किया गया है़ सभी प्रत्याशियों के फेसबुक, ट्वीटर आदि एकाउंट की हर गतिविधि पर नजर रख कर उसका डाटा तैयार करना है़ इसके अलावे वाट्सअप ग्रुप पर भी नजर रखी जा रही है़
सीमा पर एसएसबी चौकस: गलगलिया. चुनाव के लेकर भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी ने बरती चौकसी़ 19वी बटालियन भातगव तथा ड़ागुजोत के जवान भारत नेपाल सीमा पर आने जाने वाले वाहनों की सघन जांच कर रही है़ इस मौके पर ड़ागुजोत बीओपी इंचार्ज पी बर्मन मौजूद थे़
