किशनगंज : आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष के निर्देश पर किशनगंज पुलिस अभी से पूरी सतर्कता और एहतिहात बरत रही है. खासकर अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमाओं सहित संवेदनशील स्थानों पर अभी से विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है. खासकर चुनाव में किसी भी प्रकार का खलल डालने वालों असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई का निर्देश जारी किया गया है.
अब तक 7287 लोगों पर भारतीय दंड विधान की धारा-107 की कार्रवाई की गयी है. जिसमें 3545 से बांड भरवा भी लिया गया है. 165 लाइसेंसी हथियार जमा करवाया गया है. 40 हथियारों को कैंसिल किया गया,06 को जब्त किया गया है. जिलाबदर के कुल 40 प्रस्ताव भेजे गये थे.
जिसमें 12 पर तत्काल मंजूरी मिल चुकी है और कार्रवाई भी प्रारंभ है. जिले में एक कंपनी आरपीएसएफ की लगातार संवेदनशील क्षेत्रों में स्थानीय थाना के पुलिसकर्मियों साथ गश्त लगा रही है.
जिले में 50 जगहों पर सीलिंग पॉइंट्स
जिले की सीमा से लगे 50 जगहों पर बॉर्डर सीलिंग पॉइंट्स बनाये गये है. जहां चौकसी बरती जा रही है. सीमावर्ती जिलों से भी सहयोग लिया जा रहा है. फोर्स पूरी तरह से सजग है और विभिन्न चेक नाकों को और सुदृढ़ किया गया है, लगातार गश्ती और छापेमारी चल रही है. वहीं दूसरी तरफ सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को किसी भी तरह से गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने के आदेश दिये गये हैं.
शांतिपूर्ण मतदान निपटाने के लिए सुरक्षाकर्मियों को जरूरी हिदायतें दी गयी है. एसपी कुमार आशीष ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दे दिये हैं कि लापरवाही में शामिल कर्मचारी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा. चुनाव में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना हो और शांति से चुनाव हो सके इसके लिए एसपी ने जिले के सभी थानाध्यक्षों एवं ओपी अध्यक्षों को अलर्ट किया है.
असामाजिक तत्वों और शराब माफियाओं को चिह्नित करने का निर्देश
जिले में 18 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. इसलिए पुलिस अभी से पूरी तरह अलर्ट है. इसलिए एसपी ने निर्देश जारी किये हैं कि शहर सहित ग्रामीण इलाकों, सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार वाहन चेकिंग, शराब कारोबारियों को अभी चिह्नित कर उस पर अविलंब कार्रवाई करें.
कहते हैं एसपी
चुनाव में गड़बड़ी करने वाले असामाजिक तत्वों की रिकॉर्ड खंगाली जा रही है. इन सभी पर विधि सम्मत कार्रवाई जारी है.ऐसी हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है जो चुनाव में किसी भी प्रकार का व्यवधान डालने में शामिल हो. साथ ही सोशल मीडिया में आपत्तिजनक, भ्रामक तथा चुनाव प्रभावित करने वाली पोस्ट डालने वालों पर भी कार्रवाई तय है.
कुमार आशीष,एसपी,किशनगंज
