Advertisement
जाम की समस्या से राहगीर परेशान, सड़क पर लगता वाहन
छत्तरगाछ/ कुर्लीकोट : इनदिनों राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम की समस्या बड़ी चुनौती बनकर सामने आ रही है. जिले के पोठिया प्रखंड अंतर्गत पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के छत्तरगाछ बाजार और पोठिया थाना क्षेत्र के तैयबपुर बाजार और गौरीहाट में सड़कों के किनारे हमेशा अनावश्यक भीड़ व वाहनों की पार्किंग से सड़क से होकर वाहनों को गुजरने […]
छत्तरगाछ/ कुर्लीकोट : इनदिनों राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम की समस्या बड़ी चुनौती बनकर सामने आ रही है. जिले के पोठिया प्रखंड अंतर्गत पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के छत्तरगाछ बाजार और पोठिया थाना क्षेत्र के तैयबपुर बाजार और गौरीहाट में सड़कों के किनारे हमेशा अनावश्यक भीड़ व वाहनों की पार्किंग से सड़क से होकर वाहनों को गुजरने में परेशानी होती है. साथ ही सड़कों पर दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती हैं.
ट्रैफिक की कोई व्यवस्था नहीं है. जिसके कारण वाहनों के आवागमन में समस्या बनी रहती है. वही, ठाकुरगंज शहर की नाक कही जाने वाली महावीर स्थान में महाजाम रोजाना लगता है. ट्रैफिक व्यवस्था न होने के कारण शहर के सभी स्थलों मुख्य सड़क के किनारे अमूमन टेंपों चालकों द्वारा स्टैंड बना दिया गया है.
इस ओर कोई ध्यान प्रशासन का न होने के कारण रोजाना आमजन को महाजाम का कहर झेलनी पड़ती हैं. पूर्व में ट्रैफिक व्यवस्था की ओर तत्कालीन थानाध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी के सक्रियता के कारण ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ हुई हो पाई थी.
आज शहर के कई स्थलों पर अवैध रूप से ऑटो चालकों द्वारा स्टैंड बनाकर शहर की सड़कों पर जाम की समस्या को बढ़ावा दे रही है. इस ओर न तो नगर प्रशासन कोई ध्यान दे रही है और न ही स्थानीय पुलिस सुधि ले रहीं हैं.
शहर के महावीर स्थान, ढिबरी चौक, मस्तान चौक, अस्पताल गोलंबर चौक सहित अन्य स्थलों पर हल्की नोंकझोंक के साथ मामले आए दिन होते रहते है. इसके बावजूद भी इस ओर प्रशासन की सुधि न लेना काफी मुश्किल बनता जा रहा है. पूछने पर अधिकारी सिर्फ टालमटोल वाली बातें कहकर अपना पल्ला झाड़ने में हमेशा रहें है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement