Advertisement
किशनगंज जिले के ईट भट्ठा मालिक पर ईट, लाठी, डंडे से जानलेवा हमला, प्राथमिकी दर्ज
स्थानीय क्षेत्र के ईंटभट्ठों में भू-माफियाओं का वर्चस्व हावी है जिस कारण आये दिन आपराधिक वारदात घटित होने शुरू हो गये है. ताजा घटना बीते मंगलवार की है जब पौआखाली थानाक्षेत्र के विधिभिट्ठा ग्राम स्थित एमकेवी यूनिक ब्रिक्स के मालिक रूपक कुमार पिता राजकिशोर राय साकिन प्रधान नगर वार्ड संख्या 43,थाना प्रधान नगर जिला दार्जिलिंग […]
स्थानीय क्षेत्र के ईंटभट्ठों में भू-माफियाओं का वर्चस्व हावी है जिस कारण आये दिन आपराधिक वारदात घटित होने शुरू हो गये है. ताजा घटना बीते मंगलवार की है जब पौआखाली थानाक्षेत्र के विधिभिट्ठा ग्राम स्थित एमकेवी यूनिक ब्रिक्स के मालिक रूपक कुमार पिता राजकिशोर राय साकिन प्रधान नगर वार्ड संख्या 43,थाना प्रधान नगर जिला दार्जिलिंग पश्चिमबंगाल निवासी के ऊपर दर्जनों लोगों ने ईंट, लाठी डंडे से प्रहार कर गभीर रूप से जख्मी कर देने का संगीन मामला सामने आया है
और इस घटना के बाद मंगलवार के ही देर संध्या को घायल रूपक कुमार के बिजेनस पार्टनर जैकी अग्रवाल पिता अशोक अग्रवाल,ग्राम थाना प्रधान नगर जिला दार्जिलिंग पश्चिमबंगाल निवासी के लिखित बयान पर पुलिस ने सुखानी एवम् पौआखाली थानाक्षेत्र के अठारह व्यक्तियों के खिलाफ नामजद एवं पंद्रह अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भादवि की धारा 147, 148, 149, 323, 325, 307, 384,386,427,504,506,120 बी के तहत कांड संख्या 10/2019 दर्ज किया है.
घटना के संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज कराने वाले ईंटभट्ठा मालिक जैकी अग्रवाल ने अपने बयान में कहा है कि 26 फरवरी के दिन सुबह के दस बजे अपने ईंटभट्ठा की जमीन जो कि बिहार सरकार की जमीन में बने कच्ची सड़क से सटा हुआ है और अपने हिस्से में आने वाली जमीन की घेराबंदी के लिए उसकी मापी करवा रहे थे कि इस बीच मापी रुकवाने और बतौर रंगदारी एक लाख रुपये की मांग करने के लिए अनवर आलम पिता गुल मोहम्मद एवम् देव कुमार उर्फ चालू पिता हेमलाल सिंह साकिन विधिभिट्ठा थाना पौआखाली, मो शोएब, मो शमीम पिता स्व कासीम, सिराजुल पिता अजहर, तसीर पिता जैनुद्दीन, मनोवर, सनोवर पिता अजीम सभी साकिन बिलायतीबाड़ी थाना सुखानी आ पहुंचे और हंगामा खड़ा करने लगे जिसका विरोध करने पर सभी नामजद अभियुक्तगण मेरे बिजनेस पार्टनर और एमकेवी यूनिक ईंटभट्ठा मालिक रूपक कुमार के ऊपर ईंट बेलचा लाठी डंडे से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया,सिर से रक्त स्राव और सीने में गंभीर चोट की वजह से वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े,
जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी और पुलिस टीम ने आकर बीच बचाव कर उनलोगों की रक्षा की. इस बीच सभी अभियुक्तगण मारपीट करते हुए भाग खड़े हुए. इसके बाद घायल रूपक कुमार को इलाज के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेजा गया. जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी रेफर कर दिया है. जैकी अग्रवाल के द्वारा इस घटना में ईंटभट्ठा में काम करने वाले करीब आधादर्जन कर्मचारी मजदूर के घायल होने की भी जानकारी दी गयी है.
और यह भी जानकारी दी है कि अभियुक्तगणों को इसी जमीनी विवाद में पहले ही बतौर रंगदारी दो लाख दे चुके हैं. उधर ईंटभट्ठा में कार्यरत कर्मचारियों और मजदूरों के निशानदेही पर ही कुल अठारह व्यक्तियों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है जिसमें सुखानी थानाक्षेत्र के बिलायतीबाड़ी, साबोडांगी और पौआखाली थानाक्षेत्र के पेटभरी, विधिभिट्ठा गांव के दर्जनभर व्यक्ति भी शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement