13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशनगंज : डॉ कलाम कृषि कॉलेज भवन का सीएम ने किया उद्घाटन

विभिन्न कार्यक्रमों में लिया हिस्सा किशनगंज : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को किशनगंज पहुंचे और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. डॉ एपीजे अब्दुल कलाम कृषि कॉलेज प्रांगण में निर्माणाधीन प्रशासनिक भवन का सीएम ने उद्घाटन किया. उन्होंने पोठिया प्रखंड में डॉ कलाम कृषि कॉलेज पहुंच कर नदी कटाव क्षेत्र का भी जायजा लिया. कॉलेज कैंपस […]

विभिन्न कार्यक्रमों में लिया हिस्सा
किशनगंज : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को किशनगंज पहुंचे और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. डॉ एपीजे अब्दुल कलाम कृषि कॉलेज प्रांगण में निर्माणाधीन प्रशासनिक भवन का सीएम ने उद्घाटन किया. उन्होंने पोठिया प्रखंड में डॉ कलाम कृषि कॉलेज पहुंच कर नदी कटाव क्षेत्र का भी जायजा लिया.
कॉलेज कैंपस को कटाव से रोकने के लिए बनाये गये बांध का निरीक्षण किया. पिछले दौरे पर सीएम ने बांध को बनाने का निर्देश दिया था. बांध निर्माण होने से सीएम संतुष्ट दिखे. उद्घाटन के मौके पर आयोजित कृषि विकास मेले का भी सीएम ने मुआयना किया. उन्होंने डिजिटल क्लास रूम, एग्रीक्लचर एंटोमोनोलॉजी, इंसेक्ट म्यूजियम और कंप्यूटर लैब का मुआयना कर विभिन्न चीजों की जानकारी ली.
दिवंगत सांसद की कब्र पर जाकर दी श्रद्धांजलि
सीएम दिवंगत सांसद मौलाना असरारुल हक कासमी के कांटा-टप्पू स्थित पैतृक निवास गये और परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की. सीएम ने कहा कि मौलाना कासमी के निधन से सिर्फ किशनगंज ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश व देश को क्षति हुई है. इसकी भरपाई मुश्किल है. जिस जगह मौलाना कासमी को दफनाया गया है, वहां जाकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री की अगवानी के लिए वहां स्थानीय विधायक पूर्व मंत्री नौशाद आलम, पूर्णिया के सांसद संतोष कुशवाहा सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें