22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशनगंज पुलिस की पहल, आधी आबादी की सुरक्षा के लिए बना स्पेशल ब्रिगेड

किशनगंज पुलिस ने शुरू की ऑपरेशन पिंक एसपी के निर्देश पर बनाया गया है स्पेशल ब्रिगेड किशनगंज : आधी आबादी की सुरक्षा को लेकर किशनगंज पुलिस ने आवश्यक कदम उठाएं है. अब उन मनचलों,और आवारा युवकों की खैर नहीं जो राह चलते लड़कियों, महिलाओं के साथ छेड़खानी तथा दुर्व्यवहार की घटना को अंजाम देतें हैं. […]

किशनगंज पुलिस ने शुरू की ऑपरेशन पिंक

एसपी के निर्देश पर बनाया गया है स्पेशल ब्रिगेड
किशनगंज : आधी आबादी की सुरक्षा को लेकर किशनगंज पुलिस ने आवश्यक कदम उठाएं है. अब उन मनचलों,और आवारा युवकों की खैर नहीं जो राह चलते लड़कियों, महिलाओं के साथ छेड़खानी तथा दुर्व्यवहार की घटना को अंजाम देतें हैं. देश, प्रदेश में महिलाओं और स्कूली छात्राओं के साथ राह चलते छेड़खानी के मामले के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के निर्देश पर शहर के शैक्षणिक संस्थानों चौराहों पर अकेले अथवा झुंड बनाकर खड़े होकर लड़कियों को घूरने वाले आवारा किस्म के लड़कों के खिलाफ किशनगंज पुलिस पिंक ऑपरेशन के जरिये मुहिम की शुरुआत कर रही है.
एसपी किशनगंज की परिकल्पना हुई साकार . किशनगंज एसपी कुमार आशीष अपने विशेष कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं. इनके पूर्व के कार्यक्षेत्र दरभंगा, मधेपुरा और नालंदा में इस तरह के विशेष अभियान को सफलता पूर्वक संचालित कर चुके हैं. किशनगंज जिला के पदभार ग्रहण करते ही इस पिंक दस्ते की अवधारणा को धरातल पर उतारने की ठान ली थी. क्योंकि उनके द्वारा मधेपुरा और नालंदा जिलों में भी ऐसी शुरुआत की गयी थी जिसका व्यापक असर देखने को मिला था. किशनगंज पुलिस सीमावर्ती इलाके में लगातार महिलाओं के प्रति अत्याचार के मामलों को लेकर संजीदा रही हैं. लगातार कार्रवाई भी होती रही है.
पिछले महीने महिला- उत्पीड़न, अपहरण- छेड़खानी को लेकर भी कुछ शिकायतें भी आयी थी जिस पर त्वरित कार्रवाई की गयी. साथ ही आधी-आबादी को भयमुक्त माहौल के लिए महिलाओं के लिए एक पुलिस का स्पेशल दस्ता बनाने की सोची जिसका नाम रखा पिंक पैट्रोलिंग”
किशनगंज पुलिस का विशेष महिला सुरक्षा दस्ता. इस विशेष दस्ते में 01 सब इंस्पेक्टर, 02 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर एवं 12 महिला कांस्टेबल को लगाया गया है. ये टीम लगातार गश्ती के अलावा कॉलेज- स्कूल एवं संबंधित संस्थानों में महिला-सशक्तिकरण, प्रेरणा,आत्म रक्षा तकनीकें तथा संभावित अप्रिय हालातों से निबटने के गुर भी सिखायेगी
इस विशेष टीम को पर्याप्त सहयोग के लिये थानाध्यक्ष,पुलिस अंचल निरीक्षक किशनगंज एवं यातायात प्रभारी किशनगंज को भी निर्देशित किया गया है. दस्ते की मॉनिटरिंग अनुमंडल पुलिस पदधिकारी डॉ अखिलेश कुमार करेंगे.
पिंक ब्रिगेड का निर्माण एक बेहतर पहल. जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने किशनगंज पुलिस के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि पिंक ब्रिगेड के गठन से महिलाओं व लड़कियों के मन में विश्वास की भावना जगेगी. छेड़खानी घर-घर की समस्या बनती जा रही है जो समाज के लिए चिंता का विषय है.लोगों को अपनी मानसिकता बदलनी होगी. आधी आबादी के लिए समाज को अपने विचारों में बदलाव लाने होंगें
सोच बदलने से ही समाज बदलेगा : एसपी . किशनगंज के इतिहास में इस तरह की मुहिम को साकार करने वाले एसपी कुमार आशीष ने कहा कि छेड़खानी को जड़ से खत्म करने के लिए समाज को अपनी सोच बदलने की जरूरत है. हमें समझना होगा कि सड़क पर चलने वाली महिलाएं व लड़कियां किसी न किसी की मां या बहन है
. जिस तरह हम अपने घर में मां एवं बहन की इज्जत करते हैं. उसी तरह सभी की इज्जत करनी होगी. इसमें कोई शक नहीं कि किशनगंज पुलिस के द्वारा गठित “पिंक पेट्रोलिंग” मनचलों पर लगाम लगायेगी. उन्होंने कहा कि इस महती कार्य हेतु लिये युवाओं को आगे आना होगा, छेड़खानी डर या खौफ से खत्म नहीं किया जा सकता. इसके लिए सामाजिक चेतना जागृत करने की जरूरत है. संस्कारों की कमजोर पड़ती पौधे को मजबूत करने की जरूरत है. पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने कहा कि सभी को मिलकर काम करना होगा इस विकृत सोच को बदलना होगा. महिलाओं का सम्मान करे नहीं तो पुलिस को अपना काम करना आता है. छेड़खानी और महिलाओं के प्रति आपराधिक प्रवृति किसी हाल में बर्दास्त नहीं की जायेगी. “पिंक पैट्रोलिंग” के गठन के पीछे हमारी यही सोच है कि महिलाओं व लड़कियों की सुरक्षा हर हाल में सुनिश्चित करना है
महिलाओं का सम्मान करें, तभी बनेगा बेहतर समाज: एसडीपीओ
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार ने बताया कि यह काफी अच्छी मुहिम है. पिंक पेट्रोलिंग के गठन से महिलाओं को सुरक्षा का एहसास होगा. सभी से यही आग्रह है कि घर से बाहर निकलने वाली लड़कियों व महिलाओं का सम्मान करें,नारी के सम्मान में ही सभी का सम्मान हैं.
इन प्वाइंट पर रहेगी विशेष नज़र
मेडिकल कॉलेज, महिला छात्रावास, सुभाष पल्ली, मारवाड़ी कॉलेज, डुमरियाओवर ब्रिज, नेशनल स्कूल, बाल मंदिर स्कूल,बस एवं रेलवे स्टेशन,मुख्य बाजार एवं अन्य चौक बाजारों पर विशेष निगाह रहेगी, ये सारे वो इलाके है जहां छेड़खानी की समस्या अधिक रहती है. अब “पिंक पैट्रोलिंग” गठन के बाद इस समस्या पर काफी हद तक नकेल कसी जा सकती है. वर्तमान में दो पालियो में ये दस्ता उपरोक्त सभी इलाकों मे गश्ती करेगा. आमजनों से सहयोग की अपील की जाती हैं. महाश्वेता सिन्हा महिला थानाप्रभारी ने कहा कि मनचले,आवारा युवकों के सुधरने का भी अवसर है अन्यथा पिंक ब्रिगेड उसे भी सुधार देगी.
दो शिफ्टों में होगी गश्त
मनचले युवकों की अब खैर नहीं
शहर की मुख्य जगहों के अलावे भीड़-भाड़ वाली जगहों पर रहेगी विशेष नजर
स्कूल-कॉलेज की छात्राएं भय मुक्त होकर तय करेंगी अपने गंतव्य तक सफर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें