17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैठक में ओडीएफ को ले डीएम ने दिये कई अहम निर्देश

डीएम ने बैठक में एजेंडा वार समीक्षा करते हुए सभी बीडीओ को दिया निर्देश खुले में शौच से मुक्ति के विषय पर विद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाये किशनगंज : जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार गुरुवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक की़ डीएम ने बैठक में एजेंडा वार समीक्षा […]

डीएम ने बैठक में एजेंडा वार समीक्षा करते हुए सभी बीडीओ को दिया निर्देश

खुले में शौच से मुक्ति के विषय पर विद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाये
किशनगंज : जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार गुरुवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक की़ डीएम ने बैठक में एजेंडा वार समीक्षा करते हुए सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि प्रत्येक पंचायत व प्रखंड को ओडीएफ घोषित करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि सभी लाभुकों को शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि मिली है अथवा नहीं. उन्होंने सभी बीडीओ एवं जिला स्वच्छ भारत प्रेरकों को निर्देश दिया कि ओडीएफ हुए पंचायत व प्रखंड की सत्यापन कर भौतिक प्रतिवेदन समर्पित करेंगे़ ओडीएफ घोषित हुए पंचायतों व प्रखंडों का 2 से 3 दिन में सत्यापन सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया.
ओडीएफ की समीक्षा के दौरान डीएम ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि आशा एवं अन्य कर्मियों को ओडीएफ कार्य में लगाये़ जीविका डीपीएम को निर्देश दिया कि टेढ़ागाछ में कैंप कर ओडीएफ का संपादन कराये़ डीएम ने बैठक में मौजूद डीइओ को निर्देश दिया कि खुले में शौच से मुक्ति के विषय पर विद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाये़ इसके लिए सभी विद्यालयों में निबंध लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता करवाये जिससे बच्चे साफ सफाई एवं खुले में शौच से मुक्त के लिए जागरूक हो सके़ बैठक में डीडीसी, डीइओ, डीपीआरओ, सीएस, जेडएसबीपी, डीपीएम जीविका, बीपीएम आदि मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें