14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधी आबादी की सुरक्षा के लिए किशनगंज पुलिस शुरू करेगी ऑपरेशन पिंक

किशनगंज : आधी आबादी की सुरक्षा के लिए किशनगंज पुलिस ने कमर कस ली है.अब जिले भर में महिलाओं की सुरक्षा के लिए ऑपरेशन पिंक की शुरुआत होगी.किशनगंज एसपी कुमार आशीष ने जानकारी देते हुए बताया कि पिंक दस्ते में महिला पुलिस अधिकारी,महिला पुलिस बल की मौजूदगी रहेगी. शहर के विभिन्न स्थानों खासकर स्कूल, कॉलेज, […]

किशनगंज : आधी आबादी की सुरक्षा के लिए किशनगंज पुलिस ने कमर कस ली है.अब जिले भर में महिलाओं की सुरक्षा के लिए ऑपरेशन पिंक की शुरुआत होगी.किशनगंज एसपी कुमार आशीष ने जानकारी देते हुए बताया कि पिंक दस्ते में महिला पुलिस अधिकारी,महिला पुलिस बल की मौजूदगी रहेगी. शहर के विभिन्न स्थानों खासकर स्कूल, कॉलेज, मुख्य बाजार,बस स्टैंड,रेलवे स्टैंड भीड़-भाड़ वाली जगहों पर पिंक ब्रिगेड के नंबर सार्वजनिक किये जायेंगे किसी भी परिस्थिति में पिंक ब्रिगेड की टीम फास्ट रेस्पोंस के साथ काम करेगी.

थानों में लगेंगे मार्शल आर्ट शिविर एसपी कुमार ने बताया कि थानों में इस प्रकार के विशेष शिविर लगाकर लड़कियों को आत्म रक्षार्थ की जानकारी दी जाएगी.
मनचलों की अब खैर नहीं पिंक दस्ते के गठन के साथ ही किशनगंज पुलिस ने मनचले युवकों पर भी नजर रख रही है जो राह चलते छेड़-छाड़ की घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं,राहजनी और लूटपाट की वारदात को अंजाम देते हैं.
पूर्व में सफल रहा है यह प्रयोग एसपी कुमार आशीष के पूर्व के कार्य क्षेत्रों, दरभंगा, मधेपुरा, एवं नालंदा में इस तरह के मुहिम काफी असरदार साबित हुआ हैं. किशनगंज जिले में भी इस तरह के मुहिम चलाकर एसपी आधी आबादी के हौसला को बढ़ाना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें