ठाकुरगंज. होली के पहले पाठामारी पुलिस ने 1153 लीटर विदेशी शराब लदे वाहन संग एक को दबोचा है. कार्रवाई जीरनगच्छ टोला प्लाजा के समीप हुई .आरोपित का नाम विरेन्द्र राय (34 वर्ष) भोरेगांव जिला वैशाली निवासी है. थानाध्यक्ष आंनद कुमार ने बताया कि रविवार की अहले सुबह एनएच 327 ई पर टोला प्लाजा से कुछ दूरी बंगाल की ओर से आ रही वाहनों की जांच हेतू जांच अभियान चलाया गया था. इसी क्रम बीआर 31 08482 नंबर पिकअप वाहन जांच कर रही पुलिस टीम को देखते हुए भागने की कोशिश करने लगा.जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करके तलाशी ली गई तो वाहन में दर्जनों कार्टन में विदेशी शराब मिले हैं.कुल 1153 लीटर विदेशी शराब है.किंग फिशर बीयर,मैकडोवल संग अन्य विदेशी शराब की बोतले है.आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि वो सिलीगुड़ी से विदेशी शराब लेकर एनएच मार्ग से वैशाली जा रहा था. लेकिन पाठामारी थानाक्षेत्र के टोला प्लाजा से कुछ आगे दूरी पर पुलिस टीम ने दबोच लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

