किशनगंज : नन जूडिसियल स्टांप एवं वेलफेयर टिकट की किल्लत और उसके कारण स्टांप एवं टिकटों की हो रही कालाबाजारी को लेकर जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्ताओं ने जिला कोषागार पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा़
Advertisement
कोर्ट में स्टांप की किल्लत वकीलों ने सौंपा ज्ञापन
किशनगंज : नन जूडिसियल स्टांप एवं वेलफेयर टिकट की किल्लत और उसके कारण स्टांप एवं टिकटों की हो रही कालाबाजारी को लेकर जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्ताओं ने जिला कोषागार पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा़ ज्ञापन सौंपने वाले अधिवक्ताओं में अजीत दास ने बताया कि वर्तमान में न्यायालय का कार्य प्रात: साढ़े छह बजे आरंभ […]
ज्ञापन सौंपने वाले अधिवक्ताओं में अजीत दास ने बताया कि वर्तमान में न्यायालय का कार्य प्रात: साढ़े छह बजे आरंभ हो जाता है. प्रात:काल में स्टांप व टिकट वेंडर कोर्ट परिसर में नहीं रहते है़ कभी कभार रहते भी है तो अधिवक्ताओं द्वारा 50 और 100 रुपये के नन जूडिशियल स्टांप और वेलफेयर टिकट मांगने पर नहीं होने की बात कह कर साफ इनकार कर देते है़ वहीं आम आदमी को टिकट या स्टांप की किल्लत होने की बात कह कर अधिक मूल्य वसूल कर वेंडर उन्हें स्टांप व टिकट उपलब्ध कराते है़
जिसके कारण न्यायिक कार्य में बाधा पहुंच रही है़ दास ने कहा कि अधिवक्ताओं ने जिला कोषागार पदाधिकारी से मांग की है कि जनहित में पर्याप्त मात्रा में 10 रुपये, 20 रुपये, 50 रुपये एवं 100 रुपये के नन जूडिशियल स्टांप एवं वेलफेयर टिकट सहजता के साथ उपलब्ध कराये जाय.
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कोषागार पदाधिकारी के सामने यह बात पुरजोर तरीके से रखी गयी है कि स्टांप की किल्लत होने से एक ओर अधिवक्ताओं और आमजनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सरकारी राजस्व को भी नुकसान पहुंच रहा है. स्टांप की समुचित उपलब्धता बनी रही, इसके लिए स्टांप विक्रेताओं पर विशेष नजर रखने की आवश्यकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement