किशनगंजः स्थानीय लाइनपाड़ा निवासी सह एलआइसी के डीइओ सुरेंद्र कुमार पासवान की पुत्री अंकिता राज ने जेइइ व बीसीइसीइ की संयुक्त परीक्षा एक साथ उत्तीर्ण होकर किशनगंज का नाम रोशन किया है. शनिवार को इस आशय की जानकारी शहर वासियों को मिलते ही उनके आवास पर बधाई देने वालों का तांता लग गया. ज्ञातव्य है कि अंकिता राज इस उपलब्धि को हासिल करने वाली जिले की एक मात्र छात्र है व इस सफलता को उसने प्रथम प्रयास में ही हासिल कर लिया.
अंकिता ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा अपने पिता के नॉर्थ बिहार पब्लिक स्कूल से ग्रहण की थी, जबकि नौंवी व दशमी की पढ़ाई बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल से की थी. हालांकि उसके पिता कोटा राजस्थान में उसका नामांकन कराना चाहते थे. लेकिन बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि की धनी अंकिता ने घर में ही प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर अपने घर को ही कोटा बना दिया. अंकिता ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में उच्च शिक्षा ग्रहण कर मानव सेवा करना ही उसका एक मात्र लक्ष्य है. इस मौके पर अंकिता ने छात्र-छात्राओं से कहा कि लक्ष्य के निर्धारण के साथ प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने से सफलता अवश्य आपके कदम चूमेगी.