किशनगंज : साल के अंतिम सप्ताह में ठंड ने सितम ढाना शुरू कर दिया है. दो-तीन दिनों से कड़ाके की पड़ रही सर्दी से मंगलवार को वातावरण में कोहरे का दबाव बढ़ा हुआ था. दिन के आधे पहर तक सूर्यदेव भी कोहरे की आगोश में छिपे रहे. बढ़ी ठंड गलन का अहसास करा रही थी. जिसका सीधा असर परिचालन पर भी पड़ा. दूर-दराज से बाजार में लोगों का आगमन भी कम हुआ. इसकी तस्दीक बसों में आ रही सवारी से भी हो रही थी. ठंड के चलते अन्य दिनों की अपेक्षा शहर में चहल-पहल भी कम थी.
व्यवसायियों ने बताया कि ग्राहकी कमजोर होने से उनका व्यवसाय भी प्रभावित हुआ है. इस दौरान कुछ व्यवसायी एकत्रित हो अलाव जलाकर हाथ सेंकते भी दिखे. कुल मिलाकर फिलहाल बढ़ी ठंड ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर रखा है.

