24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहादुरगंज मदरसा शिक्षक से “1.50 लाख की िछनतई

पीड़ित मो तहजबी आलम ने थाने में अज्ञात के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी किशनगंज : सदर थाना क्षेत्र के मारवाड़ी काॅलेज के पास बुधवार को झपट्टा मार गिरोह के सदस्य ने बहादुरगंज झींगाकाटा निवासी मदरसा शिक्षक मो तहजबी आलम को शिकार बनाते हुए उसका डेढ़ लाख रुपये से भरा थैला छीन कर लहरा चौक की […]

पीड़ित मो तहजबी आलम ने थाने में अज्ञात के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी

किशनगंज : सदर थाना क्षेत्र के मारवाड़ी काॅलेज के पास बुधवार को झपट्टा मार गिरोह के सदस्य ने बहादुरगंज झींगाकाटा निवासी मदरसा शिक्षक मो तहजबी आलम को शिकार बनाते हुए उसका डेढ़ लाख रुपये से भरा थैला छीन कर लहरा चौक की ओर फरार हो गया. झपट्टा मार गिरोह के सदस्य बाइक पर सवार थे. पश्चिमपाली और लहरा चौक के पास इससे पहले भी गिरोह ने छिनतई की थी. पीड़ित मदरसा शिक्षक ने थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी
बहादुरगंज मदरसा शिक्षक…
दर्ज करायी है. पीड़ित मदरसा शिक्षक ने बताया कि आगामी नौ दिसंबर को मेरी पुत्री का विवाह होना है़ इसके लिए मैं और मेरा साला गांधी चौक किशनगंज स्थित एसबीआइ के मुख्य शाखा से रुपये डेढ़ लाख रुपये की निकासी बुधवार दोपहर को की. वापस घर लौटने के दौरान मारवाड़ी कॉलेज के पास दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने चलती बाइक में ही मेरे हाथ से रुपये से भरा थैला छीन लिया और काफी तेज रफ्तार से दोनों बाइक सवार वहां से लहरा चौक की तरफ भागे.
मेरे साला ने भी बाइक तेज कर उसका पीछा करने का प्रयास किया लेकिन वे भागने में सफल रहे. पीड़ित मदरसा शिक्षक ने बताया कि बाइक सवार द्वारा छिनतई किये गये थैले में बैंक से निकासी किये डेढ़ लाख नकदी समेत एमडीएम के कागजात, बैंक पासबुक व अन्य जरूरी कागजात थे़ उन्होंने बताया कि दोनों अज्ञात युवक पल्सर बाइक में सवार थे़ टाउन थाना को सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर मामले की जांच की़ एसडीपीओ कामिनी बाला ने बताया कि पुलिस जांच में जुट गयी है एवं बैंक का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें