बेलवा : जिले के पोठिया प्रखंड स्थित डॉ कलाम कृषि महाविद्यालय अर्राबाड़ी के प्रोफेसर व वार्डन इंचार्ज डॉ महेश कुमार एवं सहायक प्रोफेसर डॉ शशांक शेखर सोलंकी द्वारा छात्राओं को प्रताड़ित करने व उनके साथ दुर्व्यवहार किये जाने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं ने कॉलेज परिसर में धरना दिया. कृषि विश्वविद्यालय सबौर के डीन डॉ अरुण कुमार, निदेशक प्रसार डॉ आर के सुहाने के समझाने के बाद छात्रों ने धरना को समाप्त कर दिया.
छात्रों ने बताया कि सोमवार से ही डॉ महेश कुमार एवं डॉ शशांक शेखर सोलंकी (सहायक प्रोफेसर) के द्वारा दुर्व्यवहार और मानिसक रूप से प्रताड़ित करने से परेशान हाेकर धरना पर बैठे थे. छात्र-छात्राओं ने कृषि विश्वविद्यालय सबौर के वीसी को बताया कि डॉ महेश कुमार व डॉ शशांक हमलोगों को एकेडमिक करियर बर्बाद करने की भय दिखाते रहते है.
इतना ही नहीं बिना सूचना दिये छात्राओं के हॉस्टल में प्रवेश करने सहित उन पर कई गंभीर आरोप भी छात्राओं ने लगाये हैं. छात्रों ने मांग की कि इन दोनों प्रोफेसर का जल्द से जल्द तबादला किया जाये. छात्रों ने कॉलेज के प्राचार्य डा यूएस जायसवाल की जमकर तारीफ की. मालूम हो कि छात्र एवं छात्राओं ने सोमवार से ही धरना पर बैठे थे.