किशनगंज. जिला पुलिस बल में कानून व्यवस्था, अनुसंधान की गुणवत्ता में सुधार को देखते हुए कई पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया गया है. इस संबंध में सोमवार को एसपी सागर कुमार ने आदेश जारी किया है. जिसके तहत विभिन्न थानों में कार्यरत अवर निरीक्षक स्तर के पुलिस पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई हैं. जिसमें अवर निरीक्षक अन्नू कुमारी को किशनगंज थाना से पोठिया थाना, गलगलिया थाना में अपर थानाध्यक्ष (अनुसंधान) एवं मालखाना प्रभारी मन्नू कुमारी को किशनगंज सदर थाना, अवर निरीक्षक मनीषा कुमारी को सुखानी थाना में पदस्थापित किया गया है. प्रशिक्षु अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार को पोठिया से किशनगंज थाना, पूजा प्रिया को किशनगंज थाना, अवर निरीक्षक अचला शर्मा को किशनगंज थाना (अनुसंधान इकाई), टेढ़ागाछ थाना में कार्यरत अवर निरीक्षक धीरज कुमार को, सहायक अवर निरीक्षक जयराम बिन्द को किशनगंज थाना, अवर निरीक्षक अब्दुल मुस्तकीम को मद्यनिषेध कोषांग, आरटीआई प्रभारी, ऊषा देवी को पुलिस केंद्र से किशनगंज थाना व पीटीसी कंचन माला को गलगलिया थाना में स्थानांतरित किया गया है. सभी स्थानांतरित पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे जल्द से जल्द अपने नव-पदस्थापन स्थल पर योगदान करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

