किशनगंज जिला मुख्यालय स्थित राधा कृष्ण मंदिर में गणेश चतुर्थी के साथ दस दिवसीय गणेश महोत्सव का धूमधाम से शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर भगवान गणेश की प्रतिमा की स्थापना कर विधिवत पूजा-अर्चना की गई. महोत्सव के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. गणेश चतुर्थी का त्योहार भगवान गणेश के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है और यह त्योहार 10 दिनों तक चलता है. इस दौरान भगवान गणेश की प्रतिमा की पूजा-अर्चना की जाती है और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

