29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवा व्यंग्यकार विनोद कुमार विक्की को प्रयागराज में किया गया सम्मानित

जमीन पर हरिपुर पंचायत के कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर घर बनाया जा रहा है

महेशखूंट. व्यंग्य रचनाओं से राष्ट्रीय स्तर के व्यंग्यकारों में शुमार जिले के युवा व्यंग्यकार विनोद कुमार विक्की को प्रयागराज में आयोजित साहित्यिक समारोह में सम्मानित किया गया. उन्हें पुष्प, प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. साहित्यिक संस्था गुफ्तगू के अवार्ड समारोह में प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता राजेन्द्र गुप्ता एवं इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश क्षितिज शैलेन्द्र, अशोक कुमार गुप्ता द्वारा महेशखूंट बाजार निवासी व्यंग्यकार विनोद को कैलाश गौतम अवार्ड प्रदान किया गया था. साहित्य सृजन के लिए विभिन्न प्रांतों में दर्जनों साहित्य सम्मान से सम्मानित हो चुके विक्की इससे पूर्व मध्यप्रदेश के मंत्री एवं बिहार विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किये गये थे. चंद्रकांता, शक्तिमान, चिड़ियाघर आदि धारावाहिकों एवं लगान, पान सिंह तोमर, तनु वेड्स मनु आदि सहित सैकड़ों फिल्मों में अभिनय कर चुके मशहूर बॉलीवुड अभिनेता राजेन्द्र गुप्ता एवं इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति क्षितिज शैलेन्द्र, अशोक कुमार गुप्ता को अपनी पुस्तक विक्की मीडिया का व्यंग्य विलाप की प्रति भी भेंट की. संस्थान के प्रति आभार प्रकट किया. कार्यक्रम में विभिन्न श्रेणियों में चयनित साहित्यकारों, पत्रकारों, खिलाड़ियों एवं समाज सेवियों को सम्मानित किया गया. मालूम हो कि सब चकाचक है, बकलोली की पराकाष्ठा, विक्की मीडिया आदि विनोद की चर्चित व्यंग्य पुस्तकें हैं. कवि शिव कुमार सुमन, स्वराक्षी स्वरा आदि साहित्यकारों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विनोद को बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel