परिजनों ने मारपीट कर रेलवे ट्रैक के किनारे फेंकने का लगाया आरोप खगड़िया. चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के दूरभाष चौक के समीप रेलवे ट्रैक के समीप जख्मी हालात में युवक मिला. लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी. पुलिस पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गयी है. घटना रविवार शाम की बतायी जा रही है. मृतक युवक की पहचान चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के राजेन्द्र नगर मुहल्ला के वार्ड संख्या 29 निवासी विनोद कुमार गुप्ता के रूप में की गयी है. मृतक के पिता ने बताया कि प्रिंस को बीते दस दिनों से अननोन नंबर से धमकी आ रही थी. जिसके कारण प्रिंस काफी परेशान था. बताया कि प्रिंस द्वारा नंबर बदलने की भी बात कह रहे थे. अज्ञात बदमाशों द्वारा मारपीट कर जख्मी हालात में रेलवे ट्रेक किनारे फेंक दिया गया. बताया कि रविवार की प्रिंस दोपहर 12 बजे तक पड़ोसी की शादी समारोह में शामिल था, लेकिन अचानक 12 बजे दोपहर बाद प्रिंस गायब हो गया. काफी खोजबीन किया गया. लेकिन कुछ पता नहीं चला. बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा प्रिंस की दुर्घटना की जानकारी मिली. परिजनों ने कहा कि प्रिंस के मोबाइल की जांच की जायेगी तो आरोपित लोगों का पता चल सकेगा. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दूरभाष चौक के समीप खगड़िया-सहरसा रेलवे ट्रेक के किनारे प्रिंस जख्मी हालात में पड़ा हुआ था. लोगों ने घटना की जानकारी डायल 112 पर सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जख्मी प्रिंस को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान प्रिंस की मौत हो गयी. घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है. इधर थानाध्यक्ष सिंटू कुमार ने बताया कि ट्रेन से गिरने के कारण प्रिंस की मौत हुई है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है