9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यज्ञ से मानसिक शांति, सामाजिक सद्भाव और आत्मिक विकास की होती है वृद्धि: मंडल अध्यक्ष

आत्मिक विकास की वृद्धि होती है. प्रकृति के साथ जुड़ने का अवसर प्राप्त होता है.

मोरकाही में प्राण प्रतिष्ठा से पहले दो दिवसीय रामधुनी यज्ञ शुरु खगड़िया. सदर प्रखंड के उत्तर माड़र पंचायत के मोरकाही गांव में नवनिर्मित मंदिर में बाबा भोलेनाथ का प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा. उससे पहले कमेटी के लोगों ने दो दिवसीय रामधुनी यज्ञ का आयोजन रविवार को किया. दो दिवसीय यज्ञ का उद्घाटन भाजपा नेता सीए अनुज कुमार टीम के सन्हौली अध्यक्ष मंडल शुभंकर शुभम उर्फ अनुपम सिंह ने फीता काटकर किया. मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भगत मौजूद थे. अनुपम ने कहा कि रामधुनी का उद्देश्य भगवान राम की भक्ति और प्रेम को बढ़ावा देना है. इससे मानसिक शांति, सामाजिक सद्भाव और आत्मिक विकास की वृद्धि होती है. प्रकृति के साथ जुड़ने का अवसर प्राप्त होता है. प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर रामधुनी महायज्ञ का शुभारंभ किया गया है. इससे पहले दर्जनों श्रद्धालुओं ने कलश शोभा यात्रा में भाग लिया था. यज्ञ स्थल से कोशी नदी से जलकर भरकर पुन: पंडितों के मंत्रों उच्चारण बाद कलश स्थापना किया गया. पूरे दिन रात हरे राम, हरे कृष्णा से गांव गुंजायमान होता रहा. अनुपम ने कहा कि सीए अनुज दिल्ली में रहने के बावजूद जिले के लोग उनके दिल में बसे हुए हैं. सभी अच्छे कार्य में हमेशा खड़े रहते है. मौके पर पार्टी के महिला जिला अध्यक्ष वंदना पटेल, जिला मंत्री प्रमोद कुमार, जिला प्रवक्ता अरविंद सिंह, जिला प्रवक्ता कुंदन सिंह, पूर्व जिला मंत्री नवीन सिंह, पूर्व जिला प्रवक्ता राजेश सिंह, मंडल महामंत्री कुंदन चौहान, अमृत रंजन उर्फ अम्पू, युवा मंडल महामंत्री दीपनारायण दीपक, मुकेश सिंह, राम चौधरी, अर्जुन सदा, दिलो सदा, संजय चौधरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel