खगड़िया. सदर अस्पताल में एक्स-रे मशीन दो दिनों से खराब है. इसके कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मरीज एक्स-रे कराने के लिए दिनभर सदर अस्पताल में इधर-उधर भटकते रहते हैं. थक हार कर जरूरतमंद मरीज निजी एक्स-रे में जाकर राशि खर्च कर जांच करवा रहे हैं. एक्स-रे मशीन के खराब होने से दुर्घटना एवं मारपीट जैसे जख्मी मरीजों की परेशानी बढ़ गयी है. सदर अस्पताल के एक्स-रे कर्मी ने बताया कि बीते दो दिनों से एक्स-रे मशीन खराब है. वरीय अधिकारी को एक्स-रे खराब की सूचना दी गयी है. अब तक एक्स-रे मशीन ठीक नहीं हुआ है. मरीज एक्स-रे कराने आते हैं. लौट कर चले जाते हैं. बताया जाता है कि प्रतिदिन छह सौ अधिक मरीज सदर अस्पताल इलाज कराने पहुंचते हैं, जिसमें कम से कम एक सौ से अधिक मरीजों को चिकित्सक द्वारा एक्स-रे जांच के लिए लिखा जाता है. सबसे अधिक परेशानी मारपीट व दुर्घटना वाले मरीज को हो रही है.
प्राइवेट एक्स-रे संचालक मरीज का कर रहा है आर्थिक दोहन
मरीज अलौली के विशाल कुमार, प्रिया कुमारी, मेहसौड़ी के सावित्री देवी व दिनानाथ यादव ने बताया कि सदर अस्पताल के चिकित्सक ने एक्स-रे कराने को कहा. जब एक्स-रे कक्ष गए तो कर्मियों द्वारा बताया गया कि खराब है. जिसके बाद अस्पताल चौक स्थित प्राइवेट एक्स-रे में जांच कराने गए. प्राइवेट क्लिनिक संचाालक द्वारा एक्स-रे कराने का सात सौ रुपये लिया गया. बताया कि प्राइवेट एक्स-रे मशीन संचालक द्वारा मरीजों से आर्थिक दोहन कर रहे हैं. जख्मी विशाल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गए. सिर में गंभीर चोटें लगी है. चिकित्सक ने एक्स-रे कराने को कहा. लेकिन, एक्स-रे खराब है. अलौली के रामसखी देवी ने बताया कि पड़ोसी से मारपीट हुयी. मारपीट के दौरान सिर में चोटें लग गयी. चिकित्सक ने जांच के दौरान सिर का एक्स-रे कराने को कहा. बताया कि जब तक एक्स-रे नहीं होगा तब तक पुलिस मुकदमा भी नहीं लेगा.कहते हैं डीएससदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि एक्स-रे खराब होने की सूचना मिली है. ठीक कराने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

