परबत्ता. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत राज कबेला के पंचायत सरकार भवन में विशेष महिला ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मुखिया बालकृष्ण शर्मा उर्फ ललन शर्मा ने की. जिसमें पंचायत की महिला एवं पंचायत महिला कर्मी ने भाग लिया. इस अवसर पर सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलायी जाने वाले सभी योजनाओं के बारे में अवगत कराया. वहीं उत्कृष्ट कार्यों के लिए महिलाओं को सम्मानित किया गया. मुखिया ने कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में अग्रणी और महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. महिलाएं ऐसे-ऐसे कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं जिनकी कुछ वर्ष पूर्व कल्पना भी नहीं की जा सकती थी. आज की महिलाएं जागृत हैं और अनेक क्षेत्रों में नेतृत्व भी कर रही हैं. मौके पर शिक्षिका सिल्पी कुमारी, पूजा कुमारी, वार्ड सदस्य विजय ठाकुर, सौरभ कुमार, कार्यपालक सहायक रामाशंकर, आशा फेसिलेटर शांति देवी, सेविका रंजू देवी, एएनएम कंचन माला, विकास मित्र निधि भारती, जीविका सीएस सबिता देवी, स्वच्छता कर्मी अरूला देवी, जीविका कर्मी मंजू देवी, क्रांति देवी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

