डाक्टरों ने परिजनों के साथ किया दुर्व्यवहार, परिजनों ने विधायक से किया शिकायत
खगड़िया. सदर अस्पताल में सोमवार की सुबह महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतका के परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. आक्रोशित परिजनों ने सदर अस्पताल में हंगामा किया. हंगामा की सूचना मिलते ही चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष सिंटू कुमार मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. बताया जाता है कि गोगरी थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी मो. रिजवान की 24 वर्षीय पुत्री शबाना खातून की मौत हो गयी. मृतका के परिजनों ने बताया कि शबाना खातून को चिकित्सक द्वारा गलत सूई देने से मौत हो गई. सरपंच नूर आलम ने बताया कि 14 दिन पहले महिला की प्रसव गोगरी रेफरल अस्पताल में हुई थी. जिसके बाद नवविवाहिता को कमजोरी होने के कारण अस्पताल लाया गया. जहां डाक्टरों ने बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.स्वास्थ्य कर्मियों ने मृतका के परिजनों के साथ किया बदसुलिकी
परिजनों ने सोमवार को शबाना खातून को ईलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, लेकिन डाक्टरों ने जांच करने के बजाय तुरंत सूई दे दी. सूई देते ही नवविवाहिता की मौत हो गयी. परिजनों ने आरोप लगाया कि ड्यूटी पर तैनात डाक्टरों ने गाली गलौज किया. स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा को इमरजेंसी वार्ड से बाहर निकाल दिया. परिजनों ने पूरी घटना की जानकारी सदर विधायक छात्रपति यादव को दी गई. विधायक द्वारा तुरंत मामले को संज्ञान में लेते हुए वरीय अधिकारी से बात करने का आश्वासन दिया. सरपंच नूर आलम ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच सदर अस्पताल अधीक्षक को पत्र लिखकर शिकायत किया जायेगा.
कहते हैं थानध्यक्ष
चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष सिंटू कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मामले की जांच की गयी. अब तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

