13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rajasthan Exam Calendar 2026: 1 लाख+ वैकेंसी! RAS, VDO और पुलिस परीक्षा के लिए जारी हुआ कैलेंडर

Rajasthan Exam Calendar 2026: राजस्थान के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी. राजस्थान सरकार और कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की ओर से विभिन्न बड़ी परीक्षाओं के लिए कैलेंडर जारी किया गया है. 1 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार मिलने वाला है.

Rajasthan Exam Calendar 2026: राजस्थान के युवाओं के लिए बड़ी अपडेट है. युवा दिवस (Yuva Diwas) के मौके पर राजस्थान सरकार ने युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल, एक लाख पोस्ट पर वैकेंसी के लिए कैलेंडर जारी किया गया है. राजस्थान सरकार और कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की ओर से ये कैलेंडर जारी किया गया है. आइए, जानते हैं इस साल कौन-कौन सी बड़ी परीक्षाएं होंगी.

Rajasthan Exam Calendar 2026: यहां देखें सभी 44 परीक्षा और उनकी तारीख 

जनवरी – जून 2026: पहले 22 परीक्षाएं

  • प्राध्यापक भर्ती – 09 जनवरी
  • प्राइमरी स्कूल टीचर (Level-I) – जनवरी
  • हाई प्राथमिक टीचर (विज्ञान गणित) – जनवरी
  • हाई प्राथमिक टीचर (सामाजिक अध्ययन) – जनवरी
  • हाई प्राथमिक टीचर (अंग्रेजी) – जनवरी
  • हाई प्राथमिक टीचर (हिन्दी) – जनवरी
  • प्राइमरी टीचर (संस्कृत) – जनवरी
  • हाई प्राथमिक टीचर (संस्कृत) – जनवरी
  • शिक्षा विभाग (विभिन्न पद) – जन-मार्च
  • सहायक विद्युत निरीक्षक – 09 फरवरी
  • कनिष्ठ रसायनज्ञ – 13 फरवरी
  • आयुष मिशन (विभिन्न पद) – फरवरी
  • सहायक अभियंता संयुक्त भर्ती (मुख्य) – मार्च
  • उप निरीक्षक पुलिस परीक्षा – 15 अप्रैल
  • कृषि पर्यवेक्षक – अप्रैल
  • पशु चिकित्सा अधिकारी – अप्रैल
  • सहायक कृषि अभियंता – अप्रैल
  • प्रयोगशाला सहायक (भूगोल) – मई
  • प्रयोगशाला सहायक (विज्ञान) – मई
  • व्याख्याता / कृषि कोच संयुक्त भर्ती – मई-जून
  • राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं (संयुक्त) – मई
  • महिला पर्यवेक्षक – जून

जुलाई – दिसंबर 2026: आखिरी 22 परीक्षाएं

  • वनपाल सीधी भर्ती – जून
  • कांस्टेबल परीक्षा – जून-जुलाई
  • लिपिक ग्रेड-II / कनिष्ठ सहायक – जुलाई
  • वरिष्ठ अध्यापक संयुक्त भर्ती – जुलाई
  • कनिष्ठ विधि अधिकारी – 12 जुलाई
  • जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी (विभिन्न पद) – जुलाई-अगस्त
  • वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक – अगस्त
  • बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक – अगस्त
  • सांख्यिकी अधिकारी – अगस्त
  • शारीरिक शिक्षा अध्यापक – सितंबर
  • निरीक्षक कारखाना एवं बॉयलर्स – 12 सितम्बर
  • निरीक्षक कारखाना (रसायन) – 01 सितम्बर
  • सहायक निदेशक एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी – 09 अक्टूबर
  • सफाई कर्मचारी भर्ती – अक्टूबर
  • ऊर्जा विभाग (विभिन्न पद) – अक्टूबर
  • विविध पद भर्ती – अक्टूबर-दिसंबर
  • संरक्षण अधिकारी भर्ती – 12 नवम्बर
  • कनिष्ठ अभियंता संयुक्त भर्ती – नवम्बर
  • संविदा तकनीकी एसोसिएट – दिसंबर
  • ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा – दिसंबर
  • चिकित्सा अधिकारी भर्ती – दिसंबर
  • नर्सिंग एवं पैरा मेडिकल भर्ती – दिसंबर

यह भी पढ़ें- Rajasthan REET Admit Card 2026 OUT: राजस्थान रीट परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां डायरेक्ट करें डाउनलोड

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel