21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ई श्रम कार्ड बनाने ग्राहक सेवा केंद्र गयी महिला से 49, 900 की ठगी

पीड़ित महिला ने सीएसपी संचालक के विरुद्ध ठगी करने की शिकायत साइबर थाना में दर्ज करायी है

मानसी. थाना क्षेत्र के बलहा बाजार में ई श्रम कार्ड बनाने ग्राहक सेवा केंद्र पहुंची महिला के खाते से 49,900 रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी. जिसके बाद पीड़ित महिला ने सीएसपी संचालक के विरुद्ध ठगी करने की शिकायत साइबर थाना में दर्ज करायी है. पीड़ित महिला बलहा बाजार निवासी मोहम्मद नेहाल की पत्नी रौशन बेगम ने बताया कि बीते 24 अक्टूबर को अपने पति के साथ बलहा बाजार स्थित ग्राहक सेवा केन्द्र पर ई श्रम कार्ड बनाने गई थी. जहां ग्राहक सेवा केन्द्र के दुकान ने कहा कि पहले आधार से मोबाइल नंबर को लिंक करना पड़ेगा तब मैंने उसे बारी बारी से पांच से सात बार उंगली का फिंगर लगवाया. जहां उन्होंने बताया कि जाइए एक सप्ताह के बाद आपका ई श्रम कार्ड बन जाएगा. इसी बीच 27 नवंबर को जब बिहार ग्रामीण बैंक में रुपया निकासी करने गई तो पता चला कि 26 अक्टूबर से 16 नवंबर तक में मेरे खाते से 49900 रुपये की अवैध निकासी हो गई. इस संबंध में मैंने खगड़िया साइबर थाना में आवेदन दिया. वही शुक्रवार ग्राहक सेवा केंद्र पर महिला पहुंच कर अवैध निकासी की बात कही. जिस पर दुकानदार द्वारा नोकझोंक की जाने लगी. वहीं सूचना पर पहुंची 112 पुलिस की टीम ने मामला शांत कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel