गोगरी. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को गोगरी प्रशासन ने गोगरी थाना चौक पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया. सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए इस अभियान में गोगरी सीओ दीपक कुमार, गोगरी थाना पुलिस और सीआरपीएफ, बीएसएफ के जवानों की संयुक्त टीम ने वाहनों की गहन जांच की. अभियान के दौरान थाना चौक से गुजरने वाले हर छोटे-बड़े वाहन को रोका गया. गाड़ियों के डिक्की खोले गए और यात्रियों के बैग की तलाशी ली गई. इस दौरान लोगों से वाहन से संबंधित जरूरी कागजात भी मांगे गए. कई गाड़ियों को दस्तावेजों की कमी पर चेतावनी देकर छोड़ा गया. गोगरी सीओ दीपक कुमार ने बताया कि जांच अभियान संदिग्ध वस्तुओं, अवैध नकदी, शराब और हथियारों की ढुलाई पर रोक लगाने के लिए चलाया जा रहा है, ताकि विधानसभा चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके. सीओ ने आम नागरिकों से भी जांच कार्य में सहयोग करने की अपील की है. इधर जांच अभियान से असामाजिक और अपराधिक तत्वों के बीच भय का माहौल बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

