गोगरी सीओ दीपक कुमार ने दी जानकारी गोगरी. पुलिस ने सोमवार की रात आठ बजे थाना क्षेत्र के शिशवा से गुप्त सूचना के आधार पर 44.350 किलो गांजा के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार कर एक चार पहिया वाहन को जब्त किया है. सीओ दीपक कुमार ने बताया की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उजले रंग के एक चारपहिया वाहन से गांजा की बड़ी खेप थाना क्षेत्र के शिशवा की ओर जाने वाली है. थानाध्यक्ष द्वारा मामले की जानकारी वरीय अधिकारी सहित गश्ती वाहन के पदाधिकारी को दी गई. डीएसपी अखिलेश कुमार के निर्देश पर पुलिस बल को सभी मार्ग पर तैनात किया गया. जैसे ही चारपहिया वाहन शिशवा के तरफ गई पुलिस ने पीछा करते हुए वाहन को शिशवा निवासी दिवाकर यादव के घर के समीप घेर लिया और वाहन की तलाशी ली गई. वाहन में बोरी में रखे करीब 44.350 किलो गाजा बरामद किया गया. गिरफ्तार चालक से पूछताछ किया गया. चालक ने बताया कि शिशवा निवासी दीनबंधु यादव का गांजा है. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत दीनबंधु यादव सहित गांजा तस्कर और चालक को गिरफ्तार करते हुए वाहन को जब्त कर लिया. पुलिस द्वारा गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

