खगड़िया. कोशी महाविद्यालय के छात्र ने जिले का नाम रौशन किया है. छात्र अभिजीत राज को दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ (राजपथ) पर परेड करने के लिए चयनित किया गया है. अभिजीत राज के चयनित पर कॉलेज प्रशासन, माता पिता सहित छात्र छात्राएं में खुशी का माहौल है. कॉलेज के प्राचार्य, प्राध्यापक ने अभिजीत को बधाई दी. कहा कि अभिजीत इस दिन के लिए काफी मेहनत किया है. जिसका परिणाम आज उन्हें मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

