खगड़िया. जिला अधिकारी अमित कुमार पांडे ने अनुमंडल कार्यालय में पद स्थापित उच्च वर्गीय लिपिक सिद्धार्थ राज को सस्पेंड कर दिया है. वरीय पदाधिकारी के आदेश का अवहेलना करने के मामले में उच्च वर्गीय लिपि सिद्धार्थ राज के विरुद्ध एक्शन लिया है. बताया जाता है कि सिद्धार्थ राज का पदस्थापन सदर अनुमंडल कार्यालय में 30 जून 2024 को हुआ था. पदस्थापन तिथि से 08 मई 2025 तक उच्च वर्गीय लिपिक सिद्धार्थ राज का कार्यकलाप सरकारी सेवक आचरण के अनुकूल नहीं रहा. लिपिक सिद्धार्थ राज स-समय कार्य निष्पादन नहीं करते थे. कार्यालय से बिना सूचना के अनुपस्थित रहते थे. सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग के अनुशंसा पर डीएम ने कार्रवाई की है. बताया जाता है कि लिपिक द्वारा वरीय पदाधिकारी के आदेश का अवहेलना कर स्वेच्छा से कार्य करते थे. अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा स्पष्टीकरण मांगने पर जवाब नहीं देते थे. बिना किसी गंभीर बीमारी का जिक्र किए 15 दिनों का अवकाश का आवेदन समर्पित कर गायब हो गये थे. श्री कुमार का यह आचरण बिहार सरकारी सेवक आचार नियमावली 1976 कंडिका -03 के खिलाफ पाते हुए निलंबित किया गया है. निलंबन अवधि में लिपिक सिद्धार्थ राज का मुख्यालय अंचल कार्यालय, अलौली निर्धारित किया गया है. सिद्धार्थ राज अलौली में हाजिरी बनाएंगे.
लिपिक के विरुद्ध होगी विभागीय कार्रवाई
जिलाधिकारी ने लिपिक सिद्धार्थ के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने के लिए आरोप गठित कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट मांगा है. लिपिक के सस्पेंड किये जाने की जानकारी कोषागार पदाधिकारी व उपविकास आयुक्त को दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है