बेलदौर. प्रखंड कार्यालय के आइटी भवन स्थित बीडीओ कक्ष में ग्राम कचहरी सरपंच, सचिव एवं न्याय मित्र की बैठक कर ई पोर्टल एप पर मामले निष्पादन का डाटा अपलोड करने की समीक्षा की गयी. गुरुवार को आयोजित उक्त बैठक की अध्यक्षता करते बीडीओ सतीश कुमार ने संबंधित जनप्रतिनिधि एवं कर्मियों को निर्देशित किया कि उक्त कार्य में दिलचस्पी नहीं लिए जाने के कारण ई ग्राम कचहरी पोर्टल पर वादों के निष्पादन में काफी शिथिलता है. मात्र तीन ग्राम कचहरी में संतोषप्रद कार्य किया जा रहा है. जबकि शेष 12 ग्राम कचहरी के जनप्रतिनिधि एवं कर्मी के द्वारा इस दिशा में कोई पहल नहीं किए जाने पर इन्होंने घोर नाराजगी जताई. इन्होंने लापरवाह ग्राम कचहरी के कर्मियों को सख्त चेतावनी देते हुए तीन दिनों के अंदर ई पोर्टल पर वादों का डाटा अपलोड करने का निर्देश दिया. कहा कि जिले में बेलदौर इस मामले में पिछड़ा हुआ है. उन्होंने छोटे-छोटे विवादों को आपसी सुलह कर वाद का निष्पादन कर ग्राम कचहरी ई पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया ताकि ग्राम कचहरी के प्रति लोगों का विश्वास जगे. इसके लिए इन्होंने जागरूकता फैलाने का भी निर्देश दिया. वहीं प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी प्रमोद पासवान ने कहा आदेश का अनुपालन नहीं करने वाले लापरवाह कचहरी सचिव पर कार्रवाई की जाएगी. मौके पर सरपंच विनोद पासवान, दुलारचंद सहनी, चन्द्र किशोर सहनी, न्याय मित्र उदय सिंह, न्याय सचिव भवेश कुमार, प्रफुल्ल कुमार सिंह, गजेन्द्र कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, प्रमोद कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है