प्रतिनिधि, गोगरी (खगड़िया) थाना क्षेत्र के बोरना गंगा घाट पर नदी में नहाने के दौरान डूबने से दो किशोरों की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार दोपहर की बतायी जा रही है. बताया जाता है कि बोरना पंचायत के वार्ड संख्या आठ निवासी मो हसन के 13 वर्षीय पुत्र मो हसनैन व मो अफरोज के पुत्र मो एहतेशाम स्नान के दौरान डूब गया. स्थानीय लोगों की मदद से शव को गंगा नदी से बाहर निकाला गया. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

