37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बेगूसराय से पिकअप लूटकर भाग रहे दो लुटेरा देशी कट्टा व कारतूस के साथ धराया

गाड़ी को रोकने का प्रयास किया तो गाड़ी से उतरकर तीन व्यक्ति भागने लगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

नावकोठी थाना क्षेत्र से पिकअप लूटकर भाग रहा था लुटेरा

खगड़िया. बेगूसराय जिले के नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा व चमरडीहा के बीच पिकअप लूटकर भाग रहे दो लुटेरा को अलौली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लुटेरे के पास से दो देशी कट्टा व कारतूस बरामद किया गया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अलौली संजय कुमार ने बताया कि पिकअप लूटकर भाग रहे दो लुटेरे को गस्ती के दौरान को पकड़ा गया है. एक लुटेरा पुलिस को देखकर हथियार फेंक कर भाग गया है. उसकी पहचान हो गयी है. एसडीपीओ ने प्रेसवार्ता कर बताया कि एक पिकअप को अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा पहसारा चमरडीहा के बीच पहसारा-बखरी रोड पर समय करीब 02:15 बजे लूट लिया. जो बखरी की तरफ भागने की सूचना मिली. अलौली पुलिस द्वारा समरेन्द्र कुमार के नेतृत्व द्वारा टीम गठित कर वाहन चेकिंग आरंभ किया गया. उन्होंने बताया कि हथवन के पास सोमवार सुबह 4:30 बजे अलौली की तरफ से एक पिकअप गाडी आ रही थी. गाड़ी को रोकने का प्रयास किया तो गाड़ी से उतरकर तीन व्यक्ति भागने लगा. लेकिन उपस्थित बल एवं पदाधिकारी के सहयोग से दो व्यक्ति पकड़ लिया गया. एक व्यक्ति अपने साथ रखे रिवाल्वर को फेंक कर भागने में सफल हो गया. उन्होंने बताया कि बेगूसराय जिले के पहसारा निवासी अवधेश प्रसाद सिंह के पुत्र सोनू कुमार , नावकोठी पहसारा निवासी राजेश झा के पुत्र ऋषभ कुमार को पकड़ा गया. भागे हुए व्यक्ति का नाम चिंटू कुमार पिता बैजु सिंह घर पहसारा गाछी टोला, थाना-नावकोठी जिला बेगूसराय बताया.

दो देशी कट्टा, एक रिवाल्वर, जिंदा कारतूस, दो मोबाइल व पिकअप बरामद

डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि लूटेरा के पास से दो देशी कट्टा, एक रिवाल्वर, जिंदा कारतूस, दो मोबाइल व पिकअप गाड़ी को बरामद किया गया है. बताया कि तलाशी के दौरान सोनू कुमार के बायें कमर के फुलपेंट से देशी कट्टा, मोबाईल बरामद किया गया. कट्टा को खोलकर देखा गया तो 8 एमएम के एफ 315 बोर का जिन्दा कारतूस तथा ऋषभ कुमार के तलाशी दौरान बायें कमर से एक देशी कट्टा, एक खोखा 8 एमएम का बरामद किया गया. पकड़ायें गए दोनों व्यक्ति से बरामद हथियार से संबंधित अनुज्ञप्ति की मांग की गई तो कोई भी अनुज्ञप्ति प्रस्तुत नहीं किया और ना ही कोई संतोषजनक जबाव दिया. पिकअप गाड़ी की जांच की गई तो जांच के दौरान गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी-37 टी 2911 पाया गया.

रिवाल्वर फेंक कर भागने वाला चिंटू पहले भी जा चुका है जेल

डीएसपी ने बताया कि फरार लुटेरा बेगूसराय जिले के नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा गाछी टोल निवासी बैजू सिंह के पुत्र चिंटु कमार का आपराधिक इतिहास रहा है.बताया कि चिंटू कुमार पूर्व में नावकोठी थाना से अवैध हथियार बरामदगी मामले में जेल में बंद था. जेल से छुटने के बाद फिर से लूटपाट शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि पकड़ाये हथियार, मोबाईल एवं मैजिक गाड़ी को जब्त कर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel