परबत्ता. थाना क्षेत्र के अगुवानी घाट पर गंगा की उप धारा में नहाने के क्रम में एक 12 वर्षीय किशोरी की डूबने से मौत हो गयी. मृतक किशोरी की पहचान अंकेश ठाकुर की पुत्री 12 वर्षीय ज्योति कुमारी के रूप में हुई. मिली जानकारी के अनुसार ज्योति अपने अन्य चचेरे भाई बहनों के साथ गंगा में नहाने गयी थी. जहां नहाने के दौरान उसका पैर फिसल गया जिससे वह गहरे पानी में चली गयी. साथ में स्नान कर रहे अन्य बच्चाें ने हंगामा मचाया. जिसके बाद कुछ लोग ज्योति को बचाने पानी में जाने लगे. लेकिन तब तक ज्योति डूब चुकी थी. स्थानीय गोताखोर द्वारा घंटों मशक्कत के बाद ज्योति का शव बाहर निकाला गया. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी अंचल प्रशासन को दी. जहां सूचना पर पहुंचे एसआई अजय कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर मृतक किशोरी के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था. स्थानीय ग्रामीणों ने अंचल प्रशासन से उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है