11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परबत्ता में आज से निकलेगी तीन दिवसीय अखंड ज्योति कलश रथयात्रा

गांव-गांव गूंजेगा भजन, आरती और आध्यात्मिक संदेश

गांव-गांव गूंजेगा भजन, आरती और आध्यात्मिक संदेश परबत्ता. अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में परबत्ता प्रखंड में शनिवार से तीन दिवसीय अखंड ज्योति कलश रथयात्रा की शुरुआत होगी. 22 से 24 नवंबर तक चलने वाली इस रथयात्रा को धार्मिक ही नहीं, बल्कि सामाजिक जागरण का भी महत्वपूर्ण अभियान माना जा रहा है. यात्रा को सफल बनाने को लेकर गायत्री प्रज्ञा पीठ स्थल, परबत्ता में बैठक आयोजित की गई. जिसमें सभी गांवों में पहुंचने वाले कार्यक्रमों का विस्तृत खाका तैयार किया गया. यात्रा के दौरान प्रत्येक पड़ाव पर वेदमाता गायत्री, गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य और माता भगवती देवी शर्मा के जयघोष के साथ आध्यात्मिक वातावरण तैयार किया जाएगा. रथयात्रा का पहला चरण शनिवार को चकला से आरंभ होगा. इसके बाद महदीपुर, बंदेहरा, झंझरा, भोरकाठ, नवटोलिया, तेलियाबथान, कोलवारा, पूनौर, कैरिया और तेहाय गांवों का क्रमिक भ्रमण किया जाएगा. प्रत्येक गांव में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पुष्पवर्षा, स्वागत द्वार और दीपयज्ञ के साथ भावपूर्ण स्वागत की तैयारी है. दूसरे दिन की यात्रा भरतखंड से शुरू होकर खजरैठा, मथुरापुर, अकहा, भरसो, बिशौनी, चकप्रयाग, लगार, अगुवानी, डुमरिया और तेमथा होते हुए परबत्ता पहुंचेगी. जबकि अंतिम दिन रथयात्रा कन्हैयाचक, नयागांव, कबेला, विष्णुपुर और अररिया गांवों का भ्रमण करेगी. जिसके बाद परबत्ता में भव्य सत्संग, संस्कार निर्माण और समापन समारोह आयोजित किया जाएगा. प्रखंड युवा संयोजक अनिल कुमार ने बताया कि यह यात्रा समाज में जागरूकता की अलख जगाने का प्रयास है. युवा सह संयोजक अभय राज उर्फ राकेश ने कहा कि “हम बदलेंगे, युग बदलेगा” के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना इसका मुख्य उद्देश्य है. गायत्री परिजन ज्ञानचंद भगत ने बताया कि रथयात्रा से नैतिक मूल्यों और आध्यात्मिक चेतना को मजबूती मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel