अलौली. भूमि विवाद से संबंधित मामले के निष्पादन को लेकर शनिवार को थाना में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में थानाध्यक्ष समंदर कुमार व राजस्व कर्मी आनंद कुमार ने मामले की सुनवाई की. मौके पर उपस्थित राजस्व कर्मी ने बताया कि जनता दरबार में कुल 10 मामले सामने आए. जिसमें तीन मामले को ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया एवं सात मामले में प्रतिवादी नहीं रहने के कारण अगली तिथि निर्धारित की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

