खगड़िया. बहादुरपुर थाना क्षेत्र के मछड़ा गांव निवासी पूर्व मुखिया प्रतिनिधि शंकर यादव के पुत्र दिनेश यादव, स्व. देवनाथ यादव के पुत्र भोला यादव, धर्मदेव यादव के पुत्र मिथलेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि बीते 15 फरवरी 2025 को पूर्व मुखिया प्रतिनिधि दिनेश यादव सहित तीन लोगों के विरुद्ध एससी/एसटी मामले में कांड संख्या 73/25 दर्ज किया गया था. दिनेश यादव सहित तीनों लोगों को गिरफ्तार किया गया. मालूम हो कि मछड़ा गांव निवासी सिकेंद्र राम की पत्नी फूलों देवी ने बहादुरपुर थाना में आवेदन देकर कहा कि बीते 11 फरवरी 2025 की रात हथियार से लेस 30-35 की संख्या में लोगों ने घर में घुसकर जाति सूचक शब्द गाली दिया. कहा कि दिनेश यादव, दिलीप यादव, शंकर यादव घर में रखे समान व जेवरात लूट लिया. पति सिकेंद्र राम का अपहरण कर लिया. उन्होंने आशंका व्यक्त किया कि उनके पति की हत्या कर दिया गया है. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तीन आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है