10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रूपये मांगने को लेकर हुई थी मारपीट, ग्राम कचहरी में हुआ समझौता

बैठक में कुछ तीन मामले की सुनवाई सरपंच नूर आलम द्वारा किया गया

गोगरी. प्रखंड अंतर्गत रामपुर ग्राम कचहरी में बुधवार को साप्ताहिक जनता का आयोजन सरपंच नूर आलम की अध्यक्षता में किया गया. बैठक में कुछ तीन मामले की सुनवाई सरपंच नूर आलम द्वारा किया गया. जिसमें ग्राम कचहरी में मौके पर ही रामपुर वार्ड नं 02 निवासी मोहम्मद अली के पुत्र सहमुद आलम ने रामपुर निवासी सहीम को अपने निजी काम के के लिए कर्ज कहकर 50 हजार रुपए दिया था. जिसमें ससमय रुपये नही लौटाने पर तगादा शुरू होने लगा. जिसके बाद दोनों के बीच मामला मारपीट और गाली-गलौज तक पहुंच गया. जिसके मामले में ग्राम कचहरी में संबंधित शिकायत दर्ज हुई, सरपंच ने मामले की जांच पड़ताल कर सुनवाई करते हुए 71 हजार में मामले का निष्पादन किया. जबकि रामपुर वार्ड नं 01 निवासी स्व छेदी मियां के पुत्र मो इंसान ने अपने पुत्र मंजूर व बहु शबाना खातून के विरुद्ध घर से भगाने व मारपीट करने से संबंधित शिकायत दर्ज कराया था. जिसमें दोनों पक्षों के दलीलें सुनने के बाद आपसी सहमति से बाण्ड पेपर भरकर मामले का निष्पादन किया गया. वही रामपुर वार्ड नं 05 निवासी स्व फिरोज की पत्नी तनसुम खातून ने अपने भैसूर मो उजेर के विरुद्ध जबरन जमीन पर दखल कब्जा करने से संबंधित शिकायत दर्ज कराई. जिसमें दोनों पक्षों के दलीलें सुनने के बाद पेपर का अवलोकन करने पर जमीन जरबियाना समय अवधि से अधिक होने के मामले को खारिज कर दिया गया. ग्राम कचहरी में मौके पर उपसरपंच प्रतिनिधि ग्यास उद्दीन, ग्राम कचहरी सचिव सोनी प्रियंका, न्याय मित्र प्रेमलता कुमारी, पंच सदस्य कैलाश साह पुष्पा देवी, रीना देवी, जयगीता देवी, दीपनारायण ठाकुर, निरंजन पंडित, स्नेहलता कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel